मध्य प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं, कई जिलों में जारी रहेगा हल्की बारिश का दौर

प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है। मंगलवार को किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया। कुछ जिलों मे हल्की बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश में बारिश का सिस्टम कमजोर पड़ने से तेज बारिश का दौर थमा हुआ है। ज्यादातर जिलों में मौसम साफ है। मंगलवार को किसी भी जिले में तेज बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल और नर्मदापुरम संभाग में अगले 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। जबलपुर संभाग के कुछ जिलों में तेज पानी गिर सकता है। प्रदेश में अब तक औसत 41.3 इंच बारिश हो चुकी है, जो सामान्य के मुकाबले 12 प्रतिशत यानी 4.3 इंच ज्यादा है।

कल से होगी बारिश
मौसम विभाग की सीनियर वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया- प्रदेश में मंगलवार को कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। बुधवार और गुरुवार को कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट है। इससे पहले सोमवार को भोपाल, इंदौर समेत अधिकांश जिलों में तेज धूप खिली रही। वहीं, सागर में सवा इंच, खजुराहो में आधा इंच बारिश हो गई। छिंदवाड़ा, उमरिया में भी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा।

प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का कोटा फुल 
प्रदेश में अब तक औसत 41.3 इंच बारिश हो चुकी है। अब तक 33.4 इंच पानी गिरना था। इस हिसाब से 7.9 इंच पानी ज्यादा गिर चुका है। प्रदेश की सामान्य बारिश औसत 37 इंच है। यह कोटा पिछले सप्ताह ही पूरा हो गया है। 4.3 इंच पानी ज्यादा गिर गया है।30 जिले- भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया में बारिश का कोटा फुल हो चुका है।

Both the British and American embassies in Bangkok were closed for security reasons. Designer friend Kathleen Rosenbloom is currently featuring her new line of ready to wear women moto leather jackets from her Katro label at famous Gratus Beverly Hills boutique. There can be no assurances of future success or performance and we will not be responsible for the success or failure of any individual or entity which implements information received from this site. I guess they were still pretty tender from yesterdays initial workout, and when I lifted my first set today I felt a little sore, but much stronger than yesterday. A group of friends are stalked and murdered whilst looking for psilocybin mushrooms in the Irish woods.

Related Articles

Back to top button