भीलवाड़ा में आज ‘विकास एवं सुशासन उत्सव’, CM भजनलाल देंगे 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात

राजस्थान सरकार की ओर से आयोजित राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के चौथे दिन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेशवासियों को 10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। शुक्रवार को यह कार्यक्रम भीलवाड़ा में आयोजित होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे।

10 हजार करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास

भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय विकास एवं सुशासन उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री ने 10 हजार करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास होगा। कार्यक्रम में डेलीगेशन आदेश, फायर एनओसी प्रक्रिया के सरलीकरण, नए जिलों में डीएमएफटी गठन, हरित अरावली विकास परियोजना और अन्नपूर्णा भंडार योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रत्येक जिले की पंचगौरव बुकलेट का भी विमोचन होगा।

सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय बढ़ाने की घोषणा

मुख्यमंत्री इस दौरान कार्यक्रम में सब रजिस्ट्रार कार्यालय का समय सप्ताह में दो दिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक करने की घोषणा करने वाले हैं। इसके अलावा, चिकित्सा क्षेत्र में एक नई ऐप लॉन्च होगी और ई-गवर्नेंस अवार्ड भी प्रदान किए जाएंगे।

भरतपुर में महोत्सव के तीसरे दिन श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित

राजस्थान दिवस महोत्सव के तीसरे दिन, मुख्यमंत्री ने 92 हजार से अधिक निर्माण श्रमिकों को 100 करोड़ रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की। साथ ही, स्वामित्व योजना में 20 हजार पट्टे वितरित किए गए और माटी कलाकारों को विद्युत चालित चाक प्रदान की गई।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना का आगाज

भरतपुर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने इस वर्ष के बजट में ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना’ शुरू की है। इसके तहत पहले चरण में 5 हजार गांवों में सभी बीपीएल परिवारों को एपीएल बनाया जाएगा। इसके लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है।

दिव्यांगजनों और किसानों के लिए योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को पावर ड्रिवन व्हील चेयर और असिस्टिव डिवाइस वितरित की। साथ ही, बुजुर्ग, विधवा, एकल नारी, दिव्यांग व्यक्तियों और लघु एवं सीमांत किसानों को दी जाने वाली पेंशन 1,250 रुपये प्रति माह कर दी गई।

8 नई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 8 नई योजनाओं के दिशा-निर्देश जारी किए, जिनमें शामिल हैं:

  1. पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना
  2. गुरु गोलवलकर आशान्वित ब्लॉक विकास योजना
  3. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (150 यूनिट मुफ्त बिजली)
  4. दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति 2025
  5. दादूदयाल घुमंतू सशक्तीकरण योजना
  6. नेत्र वाउचर योजना
  7. मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना (मां) का नया पैकेज
  8. विधायक जनसुनवाई केंद्र की स्थापना

2 लाख परिवारों को मिलेंगे नए पट्टे

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि स्वामित्व योजना के तहत आगामी वर्ष में 2 लाख परिवारों को नए पट्टे वितरित किए जाएंगे। इसके लिए सभी राजस्व ग्रामों का ड्रोन सर्वे पूरा किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button