
India US Relations: भारत में कार्यभार संभालने के बाद अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने संकेत दिया है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी और मजबूत होने जा रही है. भारत में अमेरिकी राजदूत का पद संभालने के बाद सर्जियो गोर ने भारत–अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का भी जिक्र किया.
सर्जियो गोर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप और मोदी की दोस्ती रियल है. गोर ने पीएम मोदी को ट्रंप का ‘Dear Friend’ बताया और कहा कि दोनों नेताओं के बीच आपसी विश्वास और सम्मान है.
सर्जियो गोर ने किया बड़ा ऐलान
उन्होंने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाली नई वैश्विक पहल पैक्ससिलिका (Pax Silica) में भारत को पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल होने के लिए अगले महीने आमंत्रित किया जाएगा. इस घोषणा को दोनों देशों के बीच तकनीक, सप्लाई चेन और रणनीतिक सहयोग के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.



