
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये समझौता स्थगित ही रहेगा.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने गुरुवार (15 मई) को पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर के तहत हुई कार्रवाई और अन्य प्रतिबंधों को लेकर बड़ा बयान दिया है. इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के साथ होने वाले व्यापार समझौते (ट्रेड डील) पर भी बयान दिया.
एस जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ सिंधु जल समझौता स्थगित ही रहेगा और यह तब तक स्थगित रहेगा जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के साथ अपने संबंधों को पूरी तरीके से खत्म नहीं कर देता है. उन्होंने कहा, “अब कश्मीर को लेकर अगर चर्चा बची है तो सिर्फ एक ही विषय है और वो विषय है पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (POK) को खाली कराना और इस पर चर्चा के लिए हम तैयार हैं.”
भारत ने मंगलवार (13 मई) को ही इस बात की पुष्टि कर दी थी कि पाकिस्तान के साथ हुआ युद्धविराम समझौता उनके पहले की गई कार्रवाईयों को किसी तरह से प्रभावित नहीं करते हैं, जिसमें सिंधु जल समझौता को निलंबित करना भी शामिल है.