
इससे पहले बीते शुक्रवार को सेंसेक्स 303.03 अंक या 0.36 फीसदी चढ़कर 84,000 के स्तर पर पहुंच गया और 84,058.90 पर बंद हुआ था। निफ्टी भी 88.80 अंक यानी 0.35% बढ़कर 25,637.80 अंक पर पहुंच गया था। आइए जानते हैं आज का हाल…
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सपाट शुरुआत हुई। हालांकि, थोड़ी देर में ही बाजार लाल निशान पर आ गया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर और निफ्टी 46.25 अंक गिरकर 25,591.55 पर पहुंच गया। फिलहाल सेंसेक्स 300 से ज्यादा और निफ्टी 90 से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे बढ़कर 85.48 पर पहुंचा।
ऐसी रही बाजार की चाल
बैंक शेयरों में मुनाफावसूली के बीच चार दिन की तेजी के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार के बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 182.77 अंक गिरकर 83,876.13 पर आ गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 46.25 अंक गिरकर 25,591.55 पर आ गया।
किसे फायदा-किसे नुकसान?
सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक पिछड़ते नजर आए। ऐसे ही लार्सन एंड टुब्रो, ट्रेंट, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इटरनल हरे निशान पर दिखाई दिए। पिछले चार कारोबारी दिनों में सेंसेक्स 2,162.11 अंक या 2.64 प्रतिशत उछला था। ऐसे ही निफ्टी 665.9 अंक या 2.66 प्रतिशत चढ़ा था। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 1,397.02 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
एशियाई और अमेरिकी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कोस्पी, जापान का निक्केई 225 सूचकांक और शंघाई का एसएसई कंपोजिट सूचकांक सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहा था, जबकि हांगकांग का हैंग सेंग नकरात्मक रुख के साथ कारोबार करता दिखा। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.24 प्रतिशत गिरकर 67.61 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।