
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय की शादी आज जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में हो रही है. वे राजस्थान के मशहूर बिजनेसमैन अनुपम बंसल की बेटी अमानत संग सात फेरे लेंगे. बीते तीन दिनों से जारी इस शाही समारोह में आज कई वीवीआईपी मेहमान शामिल हो रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश और राजस्थान भाजपा के दिग्गज नेता भी मौजूद हैं. गुरुवार शाम को कार्तिकेय की बारात धूमधाम से निकली. इस मौके पर खुद शिवराज सिंह चौहान जमकर थिरके, उनके साथ छोटे बेटे कुणाल ने भी डांस किया. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बारात में पहुंचे और उन्होंने भी जमकर डांस किया
कई वीवीआईपी मेहमान भी पहुंचे
शादी समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई वीवीआईपी मेहमान पहुंचे. उन्होंने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया और शादी की शुभकामनाएं दीं
रामचरित मानस गिफ्ट में दिया
इससे पहले बुधवार को मेहंदी और संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने बेटे-बहू को जीवन के नए सफर की सीख देते हुए कहा कि जीवन को अर्थपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण बनाएं. उन्होंने कहा, “जीना उसका जीना है, जो औरों के लिए जिए.” संयोग से बुधवार को शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भी था. इस मौके पर कार्तिकेय और अमानत ने उन्हें रामचरित मानस गिफ्ट में दी, जिसे पाकर वे भावुक हो गए
संगीत समारोह में शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने “चांद सा रोशन चेहरा” गाने पर खूबसूरत डांस किया. साधना सिंह ने अपनी दोनों बहुओं के साथ “मेरे घर आई एक नन्ही परी…” पर डांस किया, जिससे माहौल और भी भावुक व खुशियों से भरा हो गया. दूल्हा-दुल्हन कार्तिकेय और अमानत ने भी एक कपल डांस परफॉर्मेंस दी, जिसने संगीत सेरेमनी में चार चांद लगा दिए