बीजेपी ने शेयर की अपने 6 उम्मीदवारों की क्राइम कुंडली, जानें किन धाराओं में दर्ज हैं केस

दिल्ली बीजेपी ने एक्स पोस्ट पर अपने 6 प्रत्याशियों की क्राइम कुंडली जारी है. ताकि बीजेपी खुद की छवि सभी के सामने बेदाग और पारदर्शी फार्मेट में दिखा सके दिल्ली बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने 6 उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास एक्स पोस्ट पर सभी सभी से साझा किया है.  फॉर्मेट के अनुसार कोई भी पार्टी जो किसी ऐसे उम्मीदवार को नामांकित करती है, जिसके खिलाफ कोई मामला लंबित है या जो पहले से दोषी हैं तो उसे चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार पब्लिक में इसकी जानकारी देनी होती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी अपने आधिकारिक हैंडल से इसे ट्वीट भी कर रही है. ताकि बीजेपी अपने इस कदम से पार्टी की छवि को पब्लिक के सामने पारदर्शी दिखा सके. हालांकि, इसे देखने और समझने का सबका नजरिया अपना-अपना हो सकता है. 

क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले बीजेपी ने 6 प्रत्याशी

सवाल है कि क्या इन 6 उम्मीदवारों के अलावा और कोई उम्मीदवार बीजेपी में नहीं हैं, जिनके खिलाफ क्रिमिनल रिकॉर्ड की जानकारी EC को दी गई हो? इसके जवाब में ऑफ रिकॉर्ड बताया गया है कि ऐसे उम्मीदवारों को लेकर आगे भी ट्वीट किया जाएगा. बीजेपी ने एक्स पोस्ट पर तीन थ्रेड में ये सूचना सभी से साझा की है. संगम विहार से उम्मीदवार चंदन कुमार चौधरी के ​क्रिमिनल रिकॉर्ड के बारे में बताया है कि अवैध निर्माण, SC-ST एक्ट के तहत जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने और आपराधिक धमकी देने को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज है.  लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार अभय कुमार वर्मा के क्रिमिनल रिकॉर्ड का खुलासा करते हुए पार्टी ने बताया है कि पुलिस स्टेशन शकरपुर में आपराधिक धमकी देने के खिलाफ FIR दर्ज है. राजौरी गार्डन से उम्मीदवार सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा के बारे में पार्टी ने बताया है कि उनके खिलाफ मानहानि और अवैध तरीके से प्रदर्शन करने का मुकदमा दर्ज है.जबकि पटेल नगर से उम्मीदवार राज कुमार आनंद के खिलााफ इंपोर्ट पर सीमा शुल्क की चोरी और कस्टम ड्यूटी की गलत घोषणा करने का आरोप है. जंगपुरा से उम्मीदवार सरदार तरविंदर सिंह मारवाह के खिलाफ पब्लिक प्रॉपर्टी डैमेज करने के आरोप में केस दर्ज हैं.  बदरपुर से उम्मीदवार नारायण दत्त शर्मा के ​खिलाफ पुलिस थाने में पब्लिक सर्वेंट को उसके कर्तव्य का निर्वहन करने से रोकने का मामला दर्ज है.

Related Articles

Back to top button