‘बिहार विधानसभा चुनाव में फिर बनेगी एनडीए की सरकार’, सीवान में बोले राजीव प्रताप रूडी

रूडी ने केंद्र और बिहार सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती से बिहार को अभूतपूर्व लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने बिहार के लिए लगभग 14 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं, जिससे राज्य की तस्वीर बदली है।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को सीवान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने मीडिया को संबोधित करते हुए दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दलों की सरकार बिहार में विकास का नया अध्याय लिखेगी, जिसमें युवाओं, किसानों, मजदूरों और आम नागरिकों का कल्याण सुनिश्चित होगा।

रूडी ने केंद्र और बिहार सरकार के बीच बेहतर तालमेल पर जोर देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दोस्ती से बिहार को अभूतपूर्व लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि 2014 से अब तक केंद्र सरकार ने बिहार के लिए लगभग 14 लाख करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं, जिससे राज्य की तस्वीर बदली है।

उन्होंने बिजली क्षेत्र में हुई प्रगति का उल्लेख करते हुए कहा कि आज बिहार में प्रतिदिन 13,500 मेगावाट बिजली की खपत हो रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण बिजली उपलब्ध है, जिससे घरों में फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एसी जैसे उपकरण बिना स्टेबलाइजर के चल रहे हैं। वहीं, सड़कों की स्थिति में सुधार और ग्रामीण इलाकों की खूबसूरती भी विकास का प्रतीक है।

बीजेपी नेता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ईमानदार छवि और जनता के बीच उनकी लोकप्रियता की भी सराहना की। उन्होंने हाल ही में की गई मुफ्त बिजली और प्रत्येक सेविका को 10,000 रुपये देने की घोषणा को विकास का महत्वपूर्ण कदम बताया। साथ ही, रूडी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणियां बिहार की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर संसद की कार्यवाही बाधित करने का भी आरोप लगाया।

Related Articles

Back to top button