
पटना में आज जे.पी. नड्डा और बी.एल. संतोष की मौजूदगी में बीजेपी की अहम बैठक करेंगे. बैठक में चुनावी रणनीति, सीट बंटवारा, प्रत्याशी चयन और संगठन की मजबूती पर चर्चा होगी. बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बीजेपी ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. शनिवार को पटना स्थित पार्टी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष की मौजूदगी में अहम बैठक होगी. इस बैठक में बिहार बीजेपी कोर ग्रुप, पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया जाएगा. बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती, प्रत्याशी चयन, चुनावी मुद्दों को अंतिम रूप देने और एनडीए में सीट बंटवारे जैसे अहम बिंदुओं पर मंथन होगा. पार्टी के शीर्ष नेता प्रदेश संगठन की रिपोर्ट, आंतरिक सर्वे, मौजूदा विधायकों के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर और क्षेत्रीय समीकरणों पर फीडबैक लेंगे.
संगठन और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे जेपी नड्डा
जानकारी के अनुसार, जेपी नड्डा सुबह 11 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां वे पहले एक अखबार के कॉन्क्लेव में शामिल होंगे और उसके बाद दोपहर में पार्टी कार्यालय में बैठक करेंगे. इस दौरान वे नेताओं से बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक की तैयारियों की जानकारी लेंगे. साथ ही, संगठन और कार्यकर्ताओं के बीच तालमेल को और मजबूत करने पर भी जोर दिया जाएगा.
बैठक का मकसद केवल चुनावी रणनीति तय करना ही नहीं, बल्कि कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना और जनता के बीच पार्टी की नीतियों को प्रभावी तरीके से पहुंचाना भी है. नड्डा और बी.एल. संतोष नेताओं से यह जानने की कोशिश करेंगे कि किन मुद्दों को जनता के बीच प्राथमिकता दी जानी चाहिए और किन क्षेत्रों में संगठन को और सशक्त बनाने की जरूरत है.
15 सितंबर को पूर्णिया पहुंचेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
इस बैठक के बाद बीजेपी का चुनावी कार्यक्रम और भी रफ्तार पकड़ लेगा. 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल रैली को संबोधित करेंगे और करीब हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उपहार देंगे. इसके तुरंत बाद 18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बिहार दौरे पर आएंगे और पार्टी नेताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
सीट बंटवारे पर एनडीए की टिकी निगाहें
बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व लगातार बिहार पर फोकस कर रहा है. पीएम मोदी और अमित शाह के दौरों से यह साफ हो गया है कि पार्टी इस चुनाव को लेकर बेहद गंभीर है और संगठन से लेकर उम्मीदवारों तक सबकुछ सावधानीपूर्वक तय करना चाहती है.
चुनावी समीकरण और एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर भी निगाहें टिकी हैं. माना जा रहा है कि नड्डा की इस बैठक में इस पर भी गंभीर चर्चा होगी, ताकि गठबंधन के भीतर तालमेल और मजबूत हो सके.