
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर कहा कि उन्होंने घृणा की राजनीति शुरू कर दी है. अमित शाह ने पीएम मोदी को कहे गए अपशब्द के मामले पर भी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी में शुक्रवार (29 अगस्त) को कहा कि राहुल गांधी ने घृणा की राजनीति शुरू कर दी है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कहे गए अपशब्दों की सख्त आलोचना की. गृहमंत्री ने कहा कि आप जितना पीएम मोदी के लिए अपशब्द कहोगे, कमल उतना ही ज्यादा ऊंचा खिलेगा. अमित शाह असम दौरे पर हैं. उन्होंने गुवाहाटी में राजभवन की नवनिर्मित ब्रह्मपुत्र इकाई का उद्धघाटन किया.
अमित शाह ने कहा, ”इस मंच से राहुल गांधी ने जिस तरह से घृणा के निम्न स्तर की शुरूआत की है और पीएम मोदी की मां के लिए कहे गए अपशब्द की ह्रदय से निंदा करता हूं. यह घृणा की राजनीति राहुल गांधी के सार्वजनिक जीवन को गर्त में ले जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी जब से पीएम बने हैं तब से सोनिया गांधी और ने क्या क्या कहा नहीं कहा. इस तरह की भाषा से आपको जनादेश प्राप्त होगा क्या, बार-बार इनको हार का मुंह देखना पड़ा है, पर इनको समझ नहीं आता है.”
A bit mushy as you had to increase the pre gain to get saturation back and by then it sounds highly saturated but loose and just not appreciable. Work your way through 4 levels that increase in difficulty to match your growing skills. Bucky Lasek, already a legend, proved himself a winner, once again, in the Skate Vert Finals in Orlando.