
एनडीए में सीट बंटवारे से पहले केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार (08 अक्टूबर, 2025) को चौंकाने वाला बयान दिया. मांझी ने कहा कि हमारे यहां सीट का कोई झगड़ा नहीं है. हम बिहार विधानसभा में मान्यता प्राप्त होने लायक सीट मांग रहे हैं. ये अपेक्षा इसलिए है कि क्योंकि हम कोई मुख्यमंत्री या उपमुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते हैं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम बस चाहते हैं कि हमारी पार्टी को मान्यता मिले, इसलिए यही हमारी मुख्य मांग है.” इस सवाल पर कि अगर ये नहीं होता है तो क्या करेंगे? इस पर मांझी ने कहा, “तो हम एक सीट पर भी नहीं लड़ेंगे लेकिन, पार्टी (एनडीए) में बने रहेंगे.”