जिले के मावली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिजली विभाग के कैशियर द्वारा करोड़ों के गबन का मामला सामने आया है। कैशियर बिजली बिल जमा करने के बाद राशि विभाग के खाते के बजाय अपने खाते में जमा कर रहा था। कैशियर 1.14 करोड़ से अधिक राशि का गबन कर फरार हो गया है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में मावली उपखंड के एईएन बिजेंद्र गहलोत ने बताया कि धरमवीर चौधरी पुत्र नारायण लाल चौधरी मावली के सहायक अभियंता कार्यालय में चीफ कैशियर के पद पर कार्यरत है। धरमवीर पर आरोप है कि उसने निगम की 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए की राशि का फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से गबन किया और फरार हो गया।
नकदी को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं किया
मावली पुलिस थाने में सहायक अभियंता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार धरमवीर चौधरी ने नकद राशि जमा करने की फर्जी एंट्री की और संग्रहित नकदी को निगम के बैंक खाते में जमा नहीं किया। विभागीय जांच में गबन की कुल राशि 1 करोड़ 14 लाख 82 हजार रुपए आंकी गई है।
प्रारंभिक जांच के अनुसार धरमवीर ने कैश बुक में फर्जी इंद्राज और दस्तावेजों की कूटरचना कर निगम को भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया। यह मामला 19 दिसंबर को उजागर हुआ, जिसके बाद विभागीय लेखाधिकारी और सहायक लेखाधिकारी ने जांच शुरू की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।