बांसवाड़ा की सीमेंट फैक्टरी में बड़ा धमाका, दो मजदूर बुरी तरह झुलसे

बांसवाड़ा में एक सीमेंट फैक्टरी में धमाका हुआ है। इस हादसे में अभी तक दो मजदूरों के झुलसने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि धमाके की आवाज कई किमी दूर तक सुनाई दी है।

जिले के झालों का गढ़ा गांव में एक सीमेंट फैक्टरी में तेज धमाका हुआ है। इस हादसे के बाद फैक्टरी में अफरा-तफरी मच गई है। धमाके में दो मजदूर झुलस गए हैं, जिसके बाद दोनों घायलों को जल्द ही अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची है। वहीं धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी गई थी।

बताया जा रहा है कि इंडिया सीमेंट्स का ये प्लांट बांसवाड़ा शहर से 30 किलोमीटर दूर झालों का गढ़ा गांव में है। यहां के टैंक में कोयला डालने के दौरान ब्लास्ट हो गया। इसमें कुटुंबी गांव निवासी ईश्वरलाल पुत्र नाथजी और नौखला गांव निवासी दिलीप पुत्र भारता झुलस गए। ग्रामीणों ने बताया कि धुआं 5 किलोमीटर दूर से नजर आ रहा था।

Related Articles

Back to top button