बदल जाएगी बिहार के इस जिले की तस्वीर, सीएम नीतीश ने दी 325 करोड़ के योजनाओं की सौगात  

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर दौरे पर थे. इस दिन राजपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मौके रक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 325 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर दौरे पर थे. इस दिन राजपुर प्रखंड मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम के मौके रक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बक्सर में 325 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से कुल पांच योजनाओं का शिलान्यास किया. प्रगति यात्रा के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए 18 स्टॉल का निरीक्षण किया और अधिकारियों से सीधा संवाद भी स्थापित किया

जिन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

  • गोलंबर से ज्योति चौक भाया बस स्टैंड सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम
  • भोजपुर–सिमरी पथ का 0.00 से 9.30 किमी तक चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम
  • बड़ी मस्जिद से सेंट्रल जेल तक सड़क का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम
  • बक्सर–कोईलवर गंगा तटबंध का 0.00 से 51.72 किमी तक सुदृढ़ीकरण, कालीकरण और सुरक्षात्मक काम
  • भारत रत्न उस्ताद बिस्मिल्ला खां संगीत कॉलेज की स्थापना का शिलान्यास
  • इस दिन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं को तेजी से जमीन पर उतार रही है और आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क के क्षेत्र में और बड़े काम किए जाएंगे

खेल मैदान का उद्घाटन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दिन युवाओं के लिए खेल मैदान का उद्घाटन किया. हेलीपैड के निकट स्थित इस मैदान को पूरी तरह तैयार किया गया है. जिला अधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह, एसपी शुभम आर्य, डीडीसी आकाश चौधरी और एसडीएम अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं

Related Articles

Back to top button