फिरोजपुर में तीज महोत्सव का आयोजन, प्रभदीप बनीं तीज क्विन

फिरोजपुर के डीसीएम ग्रुप ऑफ स्कूल्स द्वारा हरियाली तीज के उपलक्ष्य में डीसीएम इंटरनैशनल स्कूल में तीज महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीसी मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, डीसीएम इंटरनैशन स्कूल तथा दास एंड ब्राऊन वल्र्ड स्कूल के टीचिंग व नॉन टीचिंग महिला स्टॉफ ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीनियर डॉयरैक्टर एकैडमिक्स डा. रागिनी गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर पहुंचे, जिनके द्वारा ज्योति प्रवज्जलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई,जबकि प्रिंसिपल रूचि पांडे, डा. श्वेता चुघ, डा. रिम्पल कोछड़, डा. वरिन्द्र, सीए प्रियंका बांसल, शिक्षाविद्व वंदना, अनु देवगन, शाईना, रितू गिरधर, कनिका ने विशेष अतिथि के रूप में हिस्सा लिया। प्रिंसिपल अनुराधा चंदेल द्वारा सभी का स्वागत किया और तीज महोत्सव के बारे में विस्तृत जानकारी दी । बाजवा ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में सभ्याचार को बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित किया गया। स्टॉफ द्वारा फुल्कारी, मेहंदी, चूडिय़ा, सहित अन्य का शानदार प्रदर्शन किया और सभी ने बोलियां गाकर गिद्दा डाला और पंजाबी सभ्याचार की छाप छोड़ी। सभी के मध्य विभिन्न तरह की फन गेम्स भी करवाई गई और नृत्य के माध्यम से सभी खूब आन्नद लिय। तीज महोत्सव में प्रभदीप को तीज क्वीन से नवाजा गया और उन्हें क्राऊन पहनाया गया, जबकि ज्योति रानी को फस्र्ट रनर-अप तथा पॉयल को सैकेंड रनर-अप का अवार्ड दिया गया है। विजेताओ को डीसीएम समूह द्वारा पुरस्कृत किया गया। डा. रागिनी गुप्ता ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम करवाकर अपने विरसे और सभ्याचार को जीवित रखने के अलावा अपने त्यौहारो को मिलजुलकर मनाने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने कहा कि इन त्यौहारो के माध्यम से आपसी प्यार, भाईचारे की भावना पैदा होती है।

Related Articles

Back to top button