
विधानसभा के साथियों के साथ फागोत्सव में सीएम मोहन यादव ने भजक गाकर सभी को मन मोह लिया. उनके भजन सुनकर वहां मौजूद लोग झूमने लगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (20 मार्च) को अलग ही अंदाज में नजर आए. सीएम फागोत्सव में शामिल हुए और भजन गाए. उन्होंने भजन इतने अच्छे और सुरीले अंदाज में गाया कि वहां मौजूद सभी लोग झूमने को मजबूर हो गए. वहीं इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
सीएम मोहन यादव ने इसका वीडियो भी एक्स हैंडल पर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “फाग के रंग, भजन के संग. फाग उत्सव कार्यक्रम में विधानसभा के साथियों संग प्रेम, सौहार्द और उल्लास के रंगों में रंगते हुए सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.” दरअसल, इस वीडियो में मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा, राजेंद्र शुक्ला समेत नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी भजन पर झूमते नजर आ रहे हैं.
रंग पंचमी पर ध्वज चल समारोह में की शिरकत
इससे पहले सीएम मोहन यादव होली के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. रंग पंचमी के मौके पर मुख्यमंत्री यादव भगवान महाकालेश्वर का ध्वज चल समारोह में शामिल हुए. उन्होंने गोपाल मंदिर पर भगवान महाकाल की झांकी की आरती भी की. रंग पंचमी के इस समारोह में मन्नतों के ध्वज फहराए जाते हैं.
गेर में हुए शामिल
इसके अलावा मध्य प्रदेश में बुधवार (19 मार्च) को मनाई की रंग पंचमी में सीएम मोहन यादव गेर में शामिल होने के लिए खास इंदौर पहुंचे. बता दें कि होली के पांच दिन बाद रंग पंचमी के मौके पर पुरानी परंपरा के तहत गेर निकाली जाती है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं.