
एक वर्ष के भीतर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. लगभग 1.19 लाख वर्ग मीटर क्षेत्र में फैले इस परिसर में 12 मंजिला प्रखंडों समेत विभिन्न आवासीय-अनावासीय भवनों का निर्माण किया जाएगा. उत्तर प्रदेश को सुरक्षा के लिहाज से और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब यूपी में विशेष सुरक्षा बल (यूपीएसएसएफ) की नई वाहिनियों के लिए अत्याधुनिक परिसर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. प्रयागराज, मथुरा और बदायूं में बनने वाले इन परिसरों की कुल लागत करीब 572 करोड़ रुपए आंकी गई है.
प्रयागराज के अरैल क्षेत्र में यूपीएसएसएफ की तीसरी वाहिनी के लिए 42.03 एकड़ भूमि पर परिसर का निर्माण प्रस्तावित है. इस परियोजना पर 198 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इसी प्रकार मथुरा के बढ़ौता गांव में 40.03 एकड़ भूमि पर चौथी वाहिनी के लिए 197 करोड़ रुपए की लागत से परिसर तैयार होगा. इन दोनों परियोजनाओं को ईपीसी (इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन) मोड पर 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है.
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखा
इन सभी परियोजनाओं में भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि राज्य की सुरक्षा बलों को ऐसी सुविधाएं मिलें जिससे वे अपने कार्य को बेहतर ढंग से कर सकें और प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सके.