
रोहिणी आचार्य ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर हमला किया. कहा कि उस आदमी ने भद्दी-भद्दी बात कही थी, तो आज तक तो बीजेपी के नेताओं ने माफी नहीं मांगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने बड़ा बयान दिया है. मंगलवार (02 सितंबर, 2025) को रोहिणी आचार्य ने इस पूरे मुद्दे पर कहा, “प्रधानमंत्री जी ठीक बोल रहे हैं, किसी को हक नहीं है को वो किसी की मां-बहन को गाली दे. वही चीज उन पर भी लागू होता है, जब वे अपने मंच से सोनिया गांधी और कांग्रेस की महिलाओं के लिए भद्दी बातें बोल रहे थे. उसके लिए तो आज तक प्रधानमंत्री ने माफी नहीं मांगी.”
उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा, “बिहार की बेटी को चुनाव के समय कितनी गाली दी गई, उन्हीं की पार्टी के उपमुख्यमंत्री हैं, नाम भी ठीक से याद नहीं है, सुनते हैं मुरेठा बांधते थे, कहते थे मुरेठा तभी खोलेंगे जब नीतीश कुमार को गद्दी से फेकेंगे. सम्राट चौधरी नाम है. मुरेठा तो अब नहीं बांधते हैं. नीतीश कुमार तो अभी भी गद्दी पर हैं, तो मुरेठा खुल कैसे गया?” रोहिणी आचार्य ने सम्राट चौधरी पर हमला करते हुए कहा, “अपनी मां की कसम खाई थी, उस आदमी ने भद्दी-भद्दी बात कही थी, तो आज तक तो बीजेपी के नेताओं ने माफी नहीं मांगी. बिहार की बेटी का अपमान हुआ. उसके लिए बिहार की जनता कभी माफ नहीं करेगी.”
इंजीनियर के घर से करोड़ों मिलने पर क्या कहा?
दूसरी ओर नेता रोहिणी आचार्य ने बिहार के सरकारी इंजीनियर के घर से करोड़ों रुपये बरामद होने के मामले पर कहा, “…संस्कारी मुख्यमंत्री के संस्कारी कर्मचारी के घर से हजारों-करोड़ों रुपये के नोट भी निकलेंगे तब भी इनके कान पर जूं नहीं रेंगने वाली है.”
बता दें कि बिहार के दरभंगा में वोटर यात्रा के दौरान एक मंच से आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. उसके बाद आज (मंगलवार) पीएम मोदी ने इस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी. अब विपक्ष के नेताओं की ओर से बयानबाजी हो रही है. गौरतलब हो कि गाली देने वाले युवक को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.