पूरे पंजाब में रुक-रुककर बरसात से गिरा पारा, अगले दो दिन भी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

पंजाब में मंगलवार को तेज बरसात हो रही है। बारिश के कारण तापमान में 0.5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। फिलहाल पारा सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे बना है। 

सबसे अधिक 38.6 डिग्री का पारा बठिंडा का दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भी पंजाब में कुछ जगहों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। 

पंजाब के न्यूनतम तापमान में भी 0.7 डिग्री की कमी दर्ज की गई। हालांकि यह सामान्य के पास बना हुआ है। सबसे कम 22.5 डिग्री का न्यूनतम पारा बठिंडा नगर का दर्ज किया गया। लुधियाना, पटियाला व बठिंडा का न्यूनतम पारा सामान्य के नीचे दर्ज किया गया। अमृतसर में 0.8 एमएम, लुधियाना में 14.4 एमएम, पटियाला में 3.6 एमएम, बठिंडा में 43.0 एमएम, फरीदकोट में 8.4 एमएम, एसबीएस नगर में 14.2, मोगा में 4.5 एमएम की बारिश मुख्य तौर पर दर्ज की गई।

अमृतसर का अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री, लुधियाना का 30.6 डिग्री, पटियाला का 30.3 डिग्री पठानकोट का 32.2 डिग्री, फिरोजपुर का 34.5 डिग्री, फाजिल्का का 37.9 और जालंधर का 31.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अमृतसर का न्यूनतम पारा 26.3 डिग्री दर्ज किया गया। लुधियाना का 25.6 डिग्री, पटियाला का 26.1 डिग्री, पठानकोट का भी 26.1 डिग्री, फरीदकोट का 25.9 डिग्री और जालंधर का 24.6 डिग्री दर्ज किया गया।

पंजाब में जून में छह साल के बाद ज्यादा बारिश

पंजाब में जून महीने में छह साल के बाद सामान्य से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक इस बार जून महीने में पंजाब में 54.5 एमएम की सामान्य बारिश के मुकाबले 69.7 एमएम की बारिश दर्ज की गई है। यह सामान्य की तुलना में 28 फीसदी ज्यादा बारिश है।

Related Articles

Back to top button