पूरी तरह से दुष्टतापूर्ण… ट्रंप ने न्यू ऑरलियन्स ट्रक हमले को लेकर डेमोक्रेट्स को घेरा

Donald Trump slams New Orleans attack as 'act of pure evil' after car  drives into New... - LBC

आधिकारिक वेबसाइट के हवाले से CNN ने कहा कि ये भीड़ एक ओपन-एयर कॉन्सर्ट और नए साल का जश्न मनाने के लिए इट्ठा हुई थी. यहां पर रेस्तरां खास डील दे रहे थे. लेकिन अचानक ये भीड़ पर पिकअप ट्रक चढ़ गया. अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए साल के जश्न के दौरान एक ट्रक से कई लोगों को रौंदे (New Orleans Truck Attack) जाने की घटना को लेकर सरकार पर हमला बोला है. न्यू ऑरलियन्स हुए हमले को ट्रंप ने पूरी तरह से दुष्टतापूर्ण कृत्य करार दिया है. इस घटना ने इमिग्रेशन और अपराध पर बहस को फिर से हवा दे दी है. इस घटना में 15 लोगों की जान चली गई है और 15 लोग मारे गए हैं और 35 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने डेमोक्रेट्स को अमेरिका में क्रिमिनल माइग्रेशन के बारे में उनकी चेतावनियों को खारिज करने का दोषी ठहराया.

इमिग्रेशन और अपराध पर बहस फिर शुरू

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा, ” मैंने जब कहा था कि अमेरिका में आने वाले अपराधी यहां मौजूद अपराधियों से कहीं ज़्यादा बुरे हैं, तो उस बात का डेमोक्रेट्स और फ़ेक न्यूज़ मीडिया ने लगातार खंडन किया, लेकिन यह सच साबित हुआ. हमारे देश में क्राइम रेट उस स्तर पर है, जो पहले कभी नहीं देखा गया. हम उन सभी निर्दोष पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं, जिनमें न्यू ऑरलियन्स पुलिस डिपार्टमेंट के बहादुर अधिकारी भी शामिल हैं. ट्रंप प्रशासन न्यू ऑरलियन्स शहर का पूरा समर्थन करेगा क्योंकि वे इस बुरे कृत्य की जांच और उससे उबरने में लगे हैं!”

नए साल का जश्न मनाने पहुंची भीड़ पर ट्रक चढ़ा
यह घटना बुधवार सुबह न्यू ऑरलियन्स के ऐतिहासिक फ्रेंच क्वार्टर में बॉर्बन स्ट्रीट पर हुई. नए साल के मौके पर कई तरह के जश्न होने थे. ऑलस्टेट शुगर बाउल में कॉलेज के फ़ुटबॉल फैंस के लिए भी आयोजन होने थे.  CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर एक ओपन-एयर कॉन्सर्ट, काउंटडाउन इवेंट में जश्न मनाने के लिए भीड़ इकट्ठा हुई थी. इस दौरान सेलिब्रेशन में झूम रहे लोगों को ट्रक ने रौंद दिया.

ये आतंकवादी कृत्य…
जांच का नेतृत्व कर रही एफबीआई ने एक्स पर एक पोस्ट में न्यू ऑरलियन्स में हुई इस घटना को “आतंकवादी कृत्य” कहा है. उन्होंने पुष्टि की है कि हमले के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को मार गिराया गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर मरने वालों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की. उन्होंने कहा, “मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दुखी हूं, वे लोग छुट्टी मनाने की कोशिश कर रहे थे. किसी भी तरह की हिंसा का कोई औचित्य नहीं है, और हम अपने देश के किसी भी समुदाय पर किसी भी हमले को बर्दाश्त नहीं करेंगे.”

Related Articles

Back to top button