
हरियाणा सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एक साथ 49 DSP की ट्रांसफर की गई है। हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने तबादलों से संबंधित आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा में रविवार को बड़ी संख्या में एचपीएस(हरियाणा पुलिस सर्विस) रैंक के 49 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा ने तबादलों से संबंधित आदेश जारी किए हैं।
इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादाला
डीएसपी एससीबी में तैनात विवेक चौधरी का पलवल के होडल, होडल के डीएसपी कुलदीप कुमार को एएसपी गुरुग्राम, डीएसपी रेवाड़ी को विनोद शंकर को डीएसपी हांसी पद पर तैनाती दी गई है। डीएसपी देवेंद्र नैन को डीएसपी हांसी, डीएसपी भिवानी भारत भूषण को डीएसपी नारनौल, डीएसपी डबवाली रमेश कुमार को चरखी दादरी में तैनाती दी गई है।
इसी तरह से डीएसपी नरवाना के अमित भाटिया को एसीपी गुरुग्राम, डीएसपी एसीबी कमलदीप राणा को जींद के नरवाना भेजा गया है। डीएसपी नीलोखेड़ी विक्रमजीत सिंह को डीएसपी सीआईडी, एसीपी क्राइम गुरुग्राम को फरीदाबाद में तैनाती मिली है। संजीव कुमार को एसीपी फरीदाबाद, राज सिंह को डीएसपी सिरसा, जयपाल को डीएसपी-3 आईआरबी सुनारिया रोहतक, नरेंद्र सिंह को मधुवन करनाल में डीएसपी-2 लगाया गया है।