पीलूपुरा में ट्रेन रोकने वालों पर एफआईआर दर्ज होनी शुरू, आरपीएफ के पास हैं पुख्ता सबूत

गुर्जर महापंचायत के बाद रविवार शाम को पीलूपुरा में ट्रेन रोकने और पटरियों को नुकसान पहुंचाने वाले प्रदर्शनकारियों के खिलाफ अब एफआईआर दर्ज होनी शुरू हो गई है। आरपीएफ के पास प्रदर्शनकारियों करीब 300 वीडियो हैं।

राजस्थान के बयाना में गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद ट्रेन रोकने वालों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। महापंचायत के बाद रविवार को एक धड़े ने प्रशासन के साथ वार्ता में अपने मुद्दे शामिल नहीं किए जाने की नाराजगी जताते हुए पीलूपुरा पर ट्रेनें रोक दीं। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन की पटरियों की क्लिपिंग उखाड़ने की कोशिश भी की। प्रदर्शनकारियों के पटरी पर जमा होने के चलते ट्रेनों का संचालन कई घंटों तक बाधित रहा।

आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि पीलूपुरा में पटरियों और इंजन को नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि हमारे पास प्रदर्शनकारियों के 300 से ज्यादा वीडियो मौजूद हैं। गुर्जर समाज की महापंचायत के बाद भरतपुर के पीलूपुरा में ट्रेन रोकने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के पास ट्रेन रोकने और पटरियों-इंजन को नुकसान पहुंचाने वालों के करीब 300 वीडियो हैं। इनके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। भरतपुर के बयाना सदर थाने में एसएचओ कृष्णवीर सिंह की ओर से सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई गई। रिपोर्ट में ट्रेन रोकने और रेलवे ट्रेक व रेल को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है।

आरपीएफ ने रेलवे एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट में कहा है कि काफी संख्या में रीट अभ्यर्थी ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए और रेल पटरी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Related Articles

Back to top button