‘पीएम मोदी ने बिहार को बहुत कुछ दे दिया’, गया जी में बोले सीएम नीतीश; कहा- हर वर्ग के लिए किया काम

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान गया में जो विकास कार्य अधूरे थे, उन्हें पूरा किया गया है। गया जी में तीन सिंचाई योजनाएं, दो फ्लाईओवर, पांच सड़कों का निर्माण, दो पार्क और इमामगंज में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।

बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक दिवसीय दौरे पर गया जी पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने पितृपक्ष मेला की तैयारियों का जायजा लिया और फिर करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। इसके बाद सीएम ने समीक्षा बैठक की और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के पड़ाव मैदान में जनसभा को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को बहुत कुछ दिया है। बीच में हम दूसरी तरफ चले गए थे, लेकिन जब वहां गड़बड़ी दिखी तो फिर कभी वापस नहीं गए। जो पुराना रिश्ता था, अब हम उसी के साथ रहेंगे।

उन्होंने कहा कि गया जिले में व्यापक विकास कार्य हुए हैं। अब गया का नाम हमने ‘गया जी’ कर दिया है। यहां इंजीनियरिंग कॉलेज के नए भवन बने हैं, आईटीआई और पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना हुई है। बेलागंज प्रखंड में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण, सड़क, बिजली और बांध का काम कराया गया है। अगर यहां के लोगों की और कोई मांग होगी, तो विधायक मनोरमा देवी को बताएं, वह काम भी पूरा किया जाएगा।

सीएम ने कहा कि प्रगति यात्रा के दौरान गया में जो विकास कार्य अधूरे थे, उन्हें पूरा किया गया है। गया जी में तीन सिंचाई योजनाएं, दो फ्लाईओवर, पांच सड़कों का निर्माण, दो पार्क और इमामगंज में एक डिग्री कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने समाज के सभी वर्गों के लिए काम किया है। मुस्लिम समुदाय के लिए भी हमने कई काम किए। 2006 से कब्रिस्तानों की घेराबंदी कराई गई, जिससे अब किसी तरह का विवाद नहीं होता। 2016 में 60 वर्ष से पुराने सभी मंदिरों की भी घेराबंदी कर दी गई थी। पहले वहां भी गड़बड़ी होती थी, जो अब खत्म हो गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार तेजी से विकास की राह पर है और आगे और ज्यादा काम होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि घर-घर जाकर लोगों को विकास कार्यों की जानकारी दें, क्योंकि कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी। पिछले 20 वर्षों में हमने ही विकास कार्य किए हैं। बीच में जब हम दो बार इधर-उधर गए थे, तब भी काम हमारी ही तरफ से हुआ। जिन लोगों के साथ हम गए थे, वे सिर्फ अपने स्वार्थ में लगे रहते थे, जनता के लिए कुछ नहीं किया। इसलिए हमने तय किया कि वे लोग ठीक नहीं हैं। अब एनडीए सरकार के सभी मंत्री और नेता मिलजुलकर बिहार के हित में काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button