पीएम मोदी की विदेश नीति के दीवाने हुए शशि थरूर, इस मुद्दे पर मिलाई हां में हां, पाकिस्तान को लेकर कही बड़ी बात

कांग्रेस सांसद शशि थरूर विदेश मामलों के जानकार माने जाते हैं। वह हमेशा ही अपनी बात को दृढ़ता के साथ सबके सामने रखते हैं। वहीं, अब शशि थरूर ने पीएम मोदी की विदेश नीति का समर्थन करते हुए पाकिस्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी की विदेश नीति पर हां में हां मिलाई है। साथ ही उन्होंने पाक मुद्दे पर विदेश मंत्री जयशंकर की वकालत भी की है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमले और 2016 के पठानकोट आतंकवादी हमलों को ‘‘विश्वासघात’’ करार दिया है। 

पाक के साथ इस समय वार्ता संभव नहीं- थरूर

सोमवार को शशि थरूर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ इस समय निर्बाध वार्ता संभव नहीं है, क्योंकि कोई इस तरह बात नहीं कर सकता कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं हो। बहरहाल, थरूर ने लोगों के बीच आपसी संबंधों की वकालत की है। 

वास्तविकता ने मुझे ठगा- शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जोर देकर कहा कि ‘बात न करना भी नीति नहीं है।’ ‘फोरेन कारेस्पोंडेंट क्लब’ (FCC) में आयोजित एक संवाद के दौरान भारत-पाकिस्तान संबंधों पर एक सवाल के जवाब में थरूर ने कहा कि वह अपने जीवन के अधिकांश समय शांति के पक्षधर रहे हैं, ‘लेकिन मुझे भी लगता है कि वास्तविकता ने मुझे ठगा है।’ 

जैसे कुछ हुआ ही न हो

शशि थरूर ने कहा, ‘मैं वास्तव में विदेश मंत्री से सहमत हूं कि निर्बाध बातचीत संभव नहीं है, क्योंकि आप प्रतिक्रिया देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते। उदाहरण के लिए, जब 26/11 (मुंबई) हमला हुआ, तब हम बातचीत की प्रक्रिया में थे।’ उन्होंने कहा, ‘आप इस तरह से बातचीत जारी नहीं रख सकते जैसे कि कुछ हुआ ही न हो।’ 

अप्रवासी भारतियों को US से निकाले जाने पर बोले थरूर

इसके साथ ही थरूर ने कहा कि जिस तरह से अमेरिका से भारतीयों के एक समूह को वापस भेजा गया, उससे स्वाभाविक रूप से भारत में काफी चिंता, आक्रोश और गुस्सा पैदा हुआ है। नई दिल्ली को इस बारे में वाशिंगटन को ‘संवेदनशीलता से’ संदेश देना होगा।

Related Articles

Back to top button