पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सीएम पहुंचे वाराणसी, किया दर्शन पूजन- देखें तस्वीरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह 2,000 से अधिक करोड़ की परियोजनाओं का सौगात देंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी पहुंच रहे हैं. इस दौरान उनके द्वारा 2000 से अधिक करोड़ की परियोजनाओं का सौगात दिया जाएगा. वहीं यह भी स्पष्ट किया है कि जिस भी रूट पर प्रधानमंत्री का काफिला गुजरे राहगीरों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इस बात का खास ध्यान रखें. इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर में भी दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे.
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में कोई अव्यवस्था न हो.
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 जुलाई को अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.





Related Articles

Back to top button