
विधायक जगमोहन आनंद ने रविवार को प्रेम नगर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री एवं मौजूदा सांसद मनोहर लाल के निवास पर चाय पर चर्चा की। जिसकी शुरुआत राम नाम की माला के साथ हुई। यहां सबसे पहले प्रेम नगर के लोगों ने बंदरों से होने वाली परेशानी की समस्या रखी। विधायक ने 18, 19 और 20 के पार्षदों से कहा कि क्या आपका काम भी मुझे करना पड़ेगा, यह समस्या आपके वार्ड की है, आपको इसे देखना चाहिए।
कार्यक्रम में प्रेम नगर और रामनगर के लोग बड़ी संख्या में समस्याएं लेकर पहुंचे थे। विधायक ने लोगों को सलाह दी कि वे पहले समस्याएं पार्षदों के सामने लाएं और यदि समाधान न हो तो उनके पास आएं। हर रविवार को अलग-अलग स्थानों पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ताकि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझकर मौके पर समाधान किया जा सके।