
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा था कि इस बार आतंकियों के साथ-साथ उनके आकाओं को भी सजा मिलेगी. उन्हें मिट्टी में मिला दिया जाएगा.
‘आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को ही खत्म कर देगा’
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है, तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा.”
भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वॉर किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के drones, missiles भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वॉर की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वॉर कर दिया.”
‘जिस एयरबेस पर था पाकिस्तान को घमंड उसे पहुंचा नुकसान’
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया. पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया.”
पाकिस्तान की तरफ से लगाई गई गुहार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान के सीने पर बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडर बना दिया था. इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और पाकिस्तान की तरफ से ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंक की गतिविधि और सैन्य दुश्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया.”
कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं करेंगे सहन- पीएम मोदी
पाकिस्तान को चेताते हुए पीएम मोदी ने कहा, “पानी और खून साथ-साथ नहीं बहेंगे. न्यूक्लियर की आड़ में आतंक नहीं सहा जाएगा. कोई भी परमाणु हथिया वाली ब्लैकमेलिंग नहीं सहन करेंगे.”
भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वॉर किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “दुनिया ने देखा, कैसे पाकिस्तान के drones, missiles भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं. भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वॉर की थी, लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वॉर कर दिया.”
‘जिस एयरबेस पर था पाकिस्तान को घमंड उसे पहुंचा नुकसान’
पीएम मोदी ने कहा, “भारत के ड्रोन्स और मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया. पाकिस्तानी वायुसेना के उन एयरबेस को नुकसान पहुंचाया, जिन पर पाकिस्तान को बहुत घमंड था. भारत ने पहले तीन दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा भी नहीं था. भारत की आक्रमक कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा और बुरी तरह पिटने के बाद 10 मई के दोपहर को पाकिस्तानी सेना ने हमारे DGMO को संपर्क किया.”
: पाकिस्तान की तरफ से लगाई गई गुहार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान के सीने पर बसाए गए आतंक के अड्डों को हमने खंडर बना दिया था. इसलिए जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई और पाकिस्तान की तरफ से ये कहा गया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंक की गतिविधि और सैन्य दुश्साहस नहीं दिखाया जाएगा तो भारत ने भी उस पर विचार किया.”
भारत ने आतंकियों पर किया सटीक प्रहार किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर, उनके ट्रेनिंग सेंटर पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है, लेकिन जब देश एकजुट होता है, नेशन फर्स्ट की भावना से भरा होता है, राष्ट्र सर्वोपरि होता है, तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं. परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं.”
पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर होगी- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा, मेरे अगर पाकिस्तान से बात होगी तो टेरर पर ही होगी. अगर पाकिस्तान से बात होगी तो पीओके पर ही होगी.”
मेड इन इंडिया हथियार का समय आ गया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “निश्चित तौर पर युग युद्ध को नहीं है, लेकिन ये युग आतंकवाद का भी नहीं है. मेड इन इंडिया हथियार का समय आ चुका है. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर को खत्म करना होगा. टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकता. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकता.”
‘आतंकी और आतंकियों के आका को अलग-अलग नहीं देखेंगे’
पीएम मोदी ने कहा, “हम आतंकी और आतंकियों के आका को अलग-अलग नहीं देखेंगे.आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीरें खींची गई. भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब देंगे. हम अपने नागरिक को किसी भी हमले से बचाने के लिए निर्णायक कदम उठाते रहेंगे. युद्ध के मैदान में हमने लगातार पाकिस्तान को धूल चटाई है. हमने रेगिस्तान और पहाड़ों में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.”
‘भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन को तिनके की तरह उड़ा दिया’
पीएम मोदी ने कहा, “पाकिस्तान ने आतंक के खिलाफ साथ देने के बजाए भारत को निशाना बनाया. पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला किया. पाकिस्तान ने मंदिरों, गुरुद्वारों पर हमला करने लगा. भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन को तिनके की तरह उड़ा दिया.”
‘सेना ने 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मार गिराया’
पीएम मोदी ने कहा, “आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए भारत ने आतंकियों के ठिकानों उजाड़ दिए. भारत ने 100 से ज्यादा खूंखार आतंकियों को मार गिराया. भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान बौखला गया.”
आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया. आतंकियों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है. जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो ऐसे फौलादी फैसले लिए जाते हैं.”
ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “सेना ने असीम शौर्य का परिचय दिया. हमने आतंकियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को खुली छूट दे दी. लोगों के उनके परिवार के सामने मारा गया. देश के सद्भाव को तोड़ने की कोशिश की गई. ऑपरेशन सिंदूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है.”
हमने देश का सामर्थ्य देखा- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और संयम दोनों देखा. मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेना को हमारी खुफिया एजेंसियों को हमारे वैज्ञानिकों को हर भारतवासी की तरफ से सैल्यूट करता हूं. हमारे वीर सैनिकों ऑपरेशन सिंदूर की प्रप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन करता हूं. मैं उनकी वीरता और साहस को आज समर्पित करता हूं हमारे देश की हर माता को, देश की हर बहन को.”