
9 मार्च को पानीपत में नगर निगम के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए चुनाव प्रचार में बीजेपी के कई बड़े मंत्री पहुंचने वाले हैं। वहीं, कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं कर रहा है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी 6 मार्च को पानीपत पर दौरे पर पहुंचे हैं। सीएम सैनी पानीपत में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार करने के साथ ही बीजेपी के 8 हजार पन्ना प्रमुखों को संबोधित करेंगे। बता दें कि पानीपत में 9 मार्च को नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इससे पहले 7 मार्च की शाम को चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जाएगी। ऐसे में सीएम नायब सैनी आज ही पानीपत के दौरे पर जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।
क्या होते हैं पन्ना प्रमुख?
बता दें कि पन्ना प्रमुख भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनाव में बड़ी भूमिका निभाते हैं। पन्ना का मतलब पेज होता है, जिस पर वोटरों के नाम लिखे होते हैं। वहीं, पन्ना प्रमुख एक बीजेपी कार्यकर्ता ही होता है, जो कि पार्टी प्रत्याशी और संगठन से लगातार संपर्क रहता है। बता दें कि कार्यकर्ताओं को जो पन्ने दिए जाते हैं, उनमें हर एक में 30 वोटरों के नाम होते हैं। चुनाव के दिन पन्ना प्रमुख यह सुनिश्चित करते हैं कि सभी उनके पन्ने में शामिल सभी लोग वोट करने जाएं।
ये मंत्री भी होंगे प्रचार में शामिल
सीएम नायब सैनी के पानीपत दौरे को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। वहीं, इस चुनाव प्रचार में कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार और शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा भी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम सैनी का चुनावी कार्यक्रम सेक्टर 25 स्थित एमजेआर स्कूल के परिसर में होगा। इसके अलावा मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी प्रचार के लिए पानीपत में पहुंचेंगे। बता दें कि यहां से मेयर पद के लिए बीजेपी ने कोमल सैनी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, कांग्रेस ने उनके सामने प्रत्याशी सविता गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है।
कांग्रेस नेता नहीं कर रहे चुनाव प्रचार
जहां एक ओर से बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री से लेकर विधायक और कैबिनेट मंत्री समेत पार्टी के वरिष्ठ निकाय चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस के बड़े नेता अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए नहीं आ रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई स्टार प्रचार कार्यक्रम नहीं बनाया गया है। जिसके चलते बुल्ले शाह समेत अन्य स्थानीय नेता उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के उम्मीदवार खुद अपने लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।