‘पाकिस्तान ने कोई पाप किया तो UP में बनी मिसाइलें दुश्मन देश को कर देंगी तबाह’, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से पीएम मोदी ने दुश्मन देश पाकिस्तान को एक बार फिर चेताया है। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर जो हमला करेगा, वो पाताल में भी नहीं बच पाएगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने 2,183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने एक रैली को भी संबोधित किया है। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को चेताया

पीएम मोदी ने कहा कि अगर फिर पाकिस्तान ने कोई पाप किया तो यूपी में बनी मिसाइलें दुश्मन देश पाकिस्तान को तबाह कर देंगी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत पर जो वार करेगा, वो पताल में भी नहीं बचेगा। 

कांग्रेस सेना का कर रही अपमान- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी विपक्षों को नहीं पच रही है। कांग्रेस और उसके चेले लगातार सेना का अपमान कर रहे हैं। उधर आतंकियों का आका रोता है। इधर कांग्रेस और सपा आतंकियों की हालत देखकर रोते हैं। कांग्रेस ने ऑपरेशन सिंदूर को तमाशा कहा है। पीएम मोदी ने जनता से पूछा कि क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है क्या?

पहले यूपी में निवेशक आने से डरते थे

योगी सरकार में यूपी के विकास को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सपा की सरकार में अपराधियों की वजह से निवेशक आने से डरते थे। अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं है।

अपने आर्थिक हितों को लेकर रहना होगा सजग- पीएम मोदी

वाराणसी में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया में अर्थव्यवस्था अस्थिर है। आज दुनिया में अस्थिरता का माहौल है। दुनिया के देश अपने अपने हित पर फोकस कर रहे हैं। भारत को भी अपने आर्थिक हितों को लेकर सजग रहना है। 

Related Articles

Back to top button