पहले पिटा और अब बहादुरी का ढोल पीट रहा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ बोले – ‘अगर भारत ने…’

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ झूठी बहादुरी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने पाक नौसेना की तारीफ करते हुए भारत को फिर धमकी दी है.

भारत ने पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबक सिखा दिया. उसने पहले पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया और इसके बाद पाक सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई की, लेकिन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ झूठी बहादुरी का ढोल पीट रहे हैं. उन्होंने सोमवार को कराची का दौरा किया और पाक नौसेना की तारीफ की. शहबाज ने इस दौरान एक बार फिर से भारत को धमकी दी.

पीएम शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी नौसेना की तारीफ की. पाक न्यूज वेबसाइट डॉन के मुताबिक शहबाज ने कहा, ”अगर पड़ोसी देश भारत ने अपने बेड़े का इस्तेमाल करके पाकिस्तान पर हमला करने की कोशिश की होती तो हम उसे कड़ी प्रतिक्रिया देंगे.” ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी नौसेना युद्ध अभ्यास शुरू कर दिया था. इसका भारत ने करारा जवाब देते हुए आईएनएस विक्रांत को समंदर में उतार दिया था. भारतीय नौसेना ने भी युद्ध का अभ्यास शुरू कर दिया था.

पीएम शहबाज ने भारतीय नौसेना को लेकर बोला झूठ

शहबाज ने अपने भाषण के दौरान एक बड़ा झूठ बोल दिया. उन्होंने कहा कि पाक एयरफोर्स ने भारत के आईएनएस विक्रांत को नुकसान पहुंचा. पीएम शहबाज ने पाक नेवी और एयरफोर्स की झूठी तारीफ करते हुए कहा, ”भारतीय नौसेना का विक्रांत पाकिस्तान के करीब आ गया था. वह महज 400 नॉटिकल माइल्स की दूरी पर था, लेकिन पाकिस्तानी एयरफोर्स ने उसे काफी नुकसान पहुंचाया. यह देख विक्रांत को मजबूर पीछे हटना पड़ा.”

Related Articles

Back to top button