पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता से सीएम योगी ने की बात, दिया ये आश्वासन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता से फोन पर बात की.जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम आतंकी हमले में कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की भी गोली लगने से मौत हुई है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुभम के पिता से टेलिफोनिक वार्ता की. इस आशय की जानकारी सीएम ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी.

सीएम ने लिखा- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में कायरतापूर्ण आतंकी हमले में जनपद कानपुर के शुभम द्विवेदी जी का निधन अत्यंत दु:खद है.  आज दूरभाष पर उनके पिता संजय द्विवेदी जी से बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. 

सीएम ने बताया कि-दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार पूरी प्रतिबद्धता से परिवार के साथ खड़ी है. प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को पार्थिव शरीर को ससम्मान कानपुर पहुंचाने हेतु निर्देशित किया है.

उन्होंने लिखा कि- प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति दें.

Related Articles

Back to top button