पहलगाम हमले पर पीएम मोदी के बयान के बाद शुभम की पत्नी बोलीं- हमारी सिर्फ दो मांग है…

कानपुर निवासी शुभम द्विवेदी की पत्नी एशान्या ने बीकानेर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है. पीएम ने बीकानेर से पाकिस्तान को आतंक के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. जम्मू और कश्मीर स्थित पहलगाम में आतंकी हमले के एक महीने बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पाकिस्तान को दो टूक बात कही है. राजस्थान स्थित बीकानेर में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पीएम ने स्पष्ट किया कि भारत अब और आतंकी हमले नहीं सहेगा. आतंकी हमलों का जवाब पाकिस्तान की सेना और उसकी अर्थव्यवस्था को देना होगा.

बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन पर उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर में एशान्या द्विवेदी ने प्रतिक्रिया दी. बता दें एशान्या के पति शुभम द्विवेदी को आतंकियों ने पहलगाम में मार दिया था.

पीएम के संबोधन पर एशान्या ने कहा कि हम बस यही चाहते हैं कि आतंकियों का खात्मा हो. उन्होंने कहा कि मैं इस सदमे से बाहर नहीं निकल सकती. शुभम की मां खामोश हो गई हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सभी को एक होना चाहिए, सेना किसी पार्टी के लिए नहीं देश के लिए लड़ती है.

यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से की गई कार्रवाई से एशन्या द्विवेदी संतुष्ट हैं या नहीं, उन्होंने कहा कि जी बिल्कुल. जिस हिसाब से जितने भी पाकिस्तान और हिन्दुस्तान में रह रहे आतंकियों को मारा जा रहा है या उनके ठिकानों को खत्म किया जा रहा है, यह हमारी सेनाओं का बदला था.

‘मुझे दो ही चीज चाहिए…’
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन तो चल रहा है. शुरूआत से मैं यही कह रही हूं कि मुझे दो ही चीज चाहिए. एक तो आतंकवाद खत्म हो और दूसरा शुभम को शहीद का दर्जा मिले. एशान्या ने कहा कि पूरे देश को आतंक के खिलाफ एकजुट हो जाना चाहिए. आतंकी पाकिस्तान में ही पलते हैं. वह आतंकियों को अपने झंडे में लपेटकर उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. हमें पाकिस्तान का बायकॉट करना चाहिए. 

एशान्या ने कहा कि मैं पूरे देश से यही कह रही हूं कि जो 26 लोग मारे गए वह गुमनामी की मौत न मारे जाएं. उन्हें शहीद और अमर का दर्जा दिया जाए. हमारा धर्म पूछकर मारा गया. शुभम के लिए मेरी अपील है कि उनको शहीद का दर्जा दीजिए. आप आतंकवाद को एक तमाचा मारिए. आप पाकिस्तान को बताइए कि हम अपने नागरिकों को गुमनामी में नहीं मरने देंगे.

Related Articles

Back to top button