पंजाब-हरियाणा में गर्मी का कहर! बठिंडा-रोहतक में पारा 43 के पार, IMD ने जारी की चेतावनी

पंजाब-हरियाणा में गुरुवार को गर्मी का प्रकोप दिखा. बठिंडा का तापमान 43.5 डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और अधिक गर्मी की चेतावनी दी है.पंजाब और हरियाणा के अधिकांश हिस्सों में बीते दिन यानी गुरुवार (15 मई) को तेज गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पूरे राज्य में सबसे अधिक रहा.

पंजाब (Punjab) के दूसरे शहरों में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. अमृतसर में अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री, लुधियाना में 41.8 डिग्री और पटियाला में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर का तापमान 41 डिग्री तो मोहाली में पारा 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

43 डिग्री तक तपी हरियाणा की भी धरती
हरियाणा में भी गर्मी ने कहर बरपाया है. रोहतक में तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया, जो राज्य के गर्म स्थानों में शामिल रहा. हिसार और नारनौल दोनों का तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि अंबाला में पारा 42.2 डिग्री और भिवानी में 42.7 डिग्री तक चढ़ा. करनाल भी गर्मी की चपेट में रहा, जहां अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया.

दोनों राज्यों की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ में भी गर्मी का असर देखने को मिला, जहां गुरुवार (15 मई) को तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.

धूप में बाहर निकलने से बचें, पानी पीते रहें- IMD
मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को धूप में बाहर निकलने से बचने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई है. विशेषज्ञों का मानना है कि मई माह में तापमान का इस स्तर तक पहुंचना सामान्य है, लेकिन लगातार कई दिनों तक अत्यधिक गर्मी से जनजीवन प्रभावित हो सकता है. किसानों और मजदूरों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

बदल सकते हैं स्कूलों के समय
इस प्रचंड गर्मी के कारण स्कूलों में समय में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. क्षेत्र में फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद कम है.

Related Articles

Back to top button