
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने के कारण लोग बाढ़ की मार झेल रहे हैं। ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में बाढ़ की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सीएम भगवंत मान ने पंजाब राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी स्कूलों को 3 सितंबर 2025 तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान शसन की ओर से अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की गई है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें तथा प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।
3 सितंबर तक राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
पंजाब में पिछले कुछ दिनों से रावी नदी में बढ़ते जलस्तर के कारण गुरदासपुर के दीनानगर विधानसभा क्षेत्र और डेरा बाबा नानक समेत पंजाब के कई अन्य जिले के लोग बाढ़ की मार को झेल रहे हैं। बाढ़ के कारण लोगों को काफी नुकसान हो रहा है। कई स्थानों पर बाढ़ के कारण लोगों को अपने पशुओं और कई घरेलू सामान भी गंवाना पड़ा है। जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों में 31 अगस्त तक छुट्टियां घोषित की थीं। इसके बाद अभी भी कई स्थानों पर बाढ़ के खतरे को देखते हुए सीएम भगवंत मान ने राज्य के सभी स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए है।
कई स्कूलों में भरा था कई फीट पानी
पिछले दिनों बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के कई स्कूलों में कई फीट पानी का स्तर देखा गया था। बाढ़ के पानी के कारण स्कूलों के अंदर काफी मिट्टी भर गई थी। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए पीएम ने 31 अगस्त तक स्कूलों को बंद किया था। वहीं बाढ़ के कारण अभी भी कई इलाकों के स्कूलों में पानी भरा हुआ है। इसके बाद बाढ़ की मार झेल रहे लोगों और अभिभावकों द्वारा सीएम आने वाले दिनों में छुट्टियां बढ़ाने की मांग की जा रही थी, ताकि बच्चों को स्कूलों में साफ-सुथरा माहौल मिल सके। जिसके बाद अब सीएम भगवंत मान ने सभी स्कूलों को 3 सितंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया है।