पंजाब में बंद हुई दाना मंडी! सड़कों पर उतरे किसान

गोराया दाना मंडी के बाहर किसानों ने बड़ा पिंड रोड में धरना लगा दिया है। दरअसल, यहां आढ़तियों ने किसानों से खरीद फसल बंद कर दी है, जिसके बाद किसानों ने धरना लगा दिया है। 

क्या है मामला 
दाना मंडी गोराया में किसानों की शिकायत पर एक आढ़ती राम लुभाया एंड कंपनी का लाइसैंस एक सप्ताह के लिए निलंबित कर दिया गया है। इस मौके पर जानकारी देते हुए मार्कीट कमेटी गोराया के चेयरमैन प्रदीप दुग्गल ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के कुलविंदर सिंह ने शिकायत की थी कि मजदूर किसानों का धान चोरी कर बेच रहे हैं, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है। उधर,लाइसैंस  निलंबित करने के रोष में गोराया के आढ़तियों ने मंडी बंद कर दी, वहीं दूसरी तरफ गुस्साएं किसानों ने धरना लगा दिया है।

Related Articles

Back to top button