पंजाब में आई बाढ़, हरियाणा CM नायब सैनी ने बढ़ाया मदद का हाथ

देशभर में भारी बारिश के कारण स्थिति गंभीर हो गई है. ऐसे में पंजाब में बाढ़ जैसी की स्थिति देखने को मिल रही है. पंजाब लगातार बारिश ने कई जिलों में बाढ़ का कारण बना दिया है. इस प्राकृतिक आपदा के चलते लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है. सीएम नायब सैनी ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने हर तरह की मदद करने की बात कही है   

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंजाब में आई बाढ़ के प्रति गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को एक पत्र लिखकर अपनी संवेदना प्रकट की है. पत्र में उन्होंने कहा है कि बाढ़ के कारण उत्पन्न कठिनाइयों से उन्हें अत्यंत दुख हुआ

सीएम सैनी ने यह भी कहा कि हरियाणा सरकार और यहां की 2 करोड़ 80 लाख जनता इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़ी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगर पंजाब को किसी प्रकार की सहायता, राहत सामग्री या चिकित्सा सेवाओं की आवश्यकता तो तुंरत बताए. हर तरह की मदद भेजी जाएगी

सीएम सैनी ने पत्र में स्पष्ट किया कि हर संभव मदद तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि बाढ़ से प्रभावित लोगों को शीघ्र राहत मिल सके. यह संकट की घड़ी में एकजुटता और सहयोग का प्रतीक है

Related Articles

Back to top button