नेपाल की नई प्रधानमंत्री को PM मोदी ने दी बधाई, मैसेज में क्यों लिखा – ‘Right… Mrs. सुशीला कार्की’

केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता काफी बढ़ गई थी. हालांकि सुशीला कार्की के पद संभालने के बाद देश में शांति बहाल हो गई है.नेपाल में भयंकर प्रदर्शन और हिंसा के बाद अब शांति बहाल हो रही है. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की पद संभाल चुकी हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम कार्की को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है. पीएम मोदी ने सुशीला कार्की के नाम के आगे RIGHT शब्द का इस्तेमाल किया है, जो कि पहली बन गया है.

Gen-Z ने नेपाल में भयानक प्रदर्शन के बाद सुशीला कार्की को देश के नेतृत्व के लिए चुना. कार्की ने 12 सितंबर को राष्ट्रपति रामचंत्र पौडेल की मौजूदगी में पीएम पद की शपथ ली. प्रधानमंत्री मोदी ने पीएम सुशीला को एक्स पोस्ट के जरिए बधाई दी. उन्होंने इस दौरान लिखा, ”मैं नेपाल की अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने वाली माननीय सुशीला कार्की को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. भारत नेपाल के लोगों की शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.”

पीएम मोदी के मैसेज में क्या छिपी है पहली

दरअसल प्रधानमंत्री मोदी की ओर से इंग्लिश में एक्स पर पोस्ट शेयर की गई है, जिसमें उनके नाम के आगे RIGHT शब्द को लिखा गया है. यह क्यों लिखा गया है, यही सवाल है. पीएम मोदी की तरफ से इंग्लिश में लिखा गया, ”I extend my best wishes to Right Hon. Mrs. Sushila Karki…”

RIGHT शब्द का क्यों किया जाता है इस्तेमाल

RIGHT Hounourable या संक्षिप्त रूप में Rt. Hon. या सिर्फ Right शब्द एक औपचारिक सम्मानसूचक उपाधि है. यह ब्रिटिश काल में काफी प्रचलित थी. यह उपाधि मुख्य रूप से ब्रिटिश साम्राज्य के पूर्व उपनिवेशों और राष्ट्रमंडल देशों में बड़े पदाधिकारियों को सम्मान देने के लिए इस्तेमाल की जाती थी.

यह उपाधि नेपाल प्रधानमंत्री के लिए भी इस्तेमाल की जाती है. नेपाल में यह ब्रिटिश प्रभाव की वजह से अपनाया गया है. हालांकि नेपाल कभी भी ब्रिटिश उपनिवेश नहीं था.

The B38 bus will make nine less stops in Brooklyn and Queens when the Metropolitan Transportation Authority rolls out longer articulated buses on teh route starting Labor Day. Difficult to obtain however, only as a viable drop from a high tier enemy in the last round of arena fights in the Tiny Tina DLC. Some folks equate the effectiveness of Novolog and Novolin R as roughtly equal, with a delayed peak and longer duration, as evidenced by this chart. Enhance Your Gaming Experience With Action Replay for Nintendo DS Whether you are battling the last game boss or wishing you had infinite HP or unlimited gold, there are cheat codes online to enhance almost every aspect of your gaming experience. This rate applies to the immediate delivery of a currency.

Related Articles

Back to top button