नीरज चोपड़ा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, डायमंड लीग में जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी ने दी बधाई

भारत के ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में 90.23 मीटर का थ्रो फेंककर इतिहास रच दिया. इस मौके पर पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी है.
भारत के स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने आखिरकार 90 मीटर की बाधा पार करके 90.23 मीटर का थ्रो फेंका, लेकिन डायमंड लीग में वह जर्मनी के जूलियन वेबर के बाद दूसरे स्थान पर रहे. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई. यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है. भारत उत्साहित और गौरवान्वित है.

नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग के दोहा चरण में शुरुआती दौर में टॉप पर चल रहे थे. हालांकि इस दौरान वेबर ने अपने आखिरी प्रयास में 91.06 मीटर का थ्रो फेंका. ये भी उन्होंने पहली बार ऐसा कारनामा करके दिखाया था. इस तरह से वह 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले दुनिया के 26वें खिलाड़ी बन गए. दो बार के विश्व चैम्पियन और पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 84.65 मीटर के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे. वहीं चोपड़ा ने बाद में कहा, ‘मैं 90 मीटर की बाधा पार करके बहुत खुश हूं, लेकिन यह खट्टा मीठा अनुभव रहा. मेरे कोच जान जेलेंजी ने कहा कि आज मैं 90 मीटर पार कर सकता हूं. हवा ने मदद की और मौसम थोड़ा गर्म होने से भी मदद मिली. मैने जूलियन से भी कहा था कि हम 90 मीटर थ्रो कर सकते हैं. मैं उसके लिये बहुत खुश हूं.’

ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम 

नीरज चोपड़ा ने कहा कि मेरा मानना है कि आने वाले टूर्नामेंटों में इससे आगे का थ्रो कर सकता हूं. हम कुछ पहलुओं पर काम करेंगे और इस सत्र में फिर 90 मीटर पार करेंगे. भारत के किशोर जेना 78.60 मीटर का थ्रो फेंककर आठवें स्थान पर रहे. चोपड़ा ने 88.44 मीटर से शुरुआत की और दूसरा थ्रो फाउल रहा. दो ओलंपिक पदक जीत चुके 27 वर्ष के चोपड़ा ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर का थ्रो फेंका. इसके बाद उन्होंने 80.56 मीटर, फाउल और 88.20 मीटर के थ्रो फेंके. उनके मौजूदा कोच चेक गणराज्य के जान जेलेंजी 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंकने वाले भाला फेंक खिलाड़ियों में शीर्ष पर हैं.

टोक्यो ओलिंपिक चैम्पियन चोपड़ा 90 मीटर पार करने वाले दुनिया के 25वें और एशिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए. ओलंपिक चैम्पियन पाकिस्तान के अरशद नदीम (92.97) और चीनी ताइपै के चाओ सुन चेंग (91.36) ही एशिया के दो अन्य खिलाड़ी हैं जो 90 मीटर से अधिक का थ्रो फेंक चुके हैं. चोपड़ा ने पहली बार दोहा डायमंड लीग में 2018 में भाग लिया था जब वह 87.43 मीटर के थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे. उन्होंने 2023 में यहां 88.67 मीटर का थ्रो फेंककर पहला स्थान हासिल किया और 2024 में 88.36 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे.

Related Articles

Back to top button