सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के अंबाला जिले के नारायणगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने इस दौरान कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर लगभग 43 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी गई। कार्यक्रम में किसानों को लेकर भी सीएम ने बड़ा ऐलान किया।
उन्होंने कहा हमारी सरकार किसान भाईयों के प्रति समर्पित है। हम किसानों की 100 फ़ीसदी की फसल MSP पर खरीद रहे हैं। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास वाली सरकार है। यह सरकार हर क्षेत्र में शानदार काम कर रही है। सीएम ने कहा कि हम किसानों के खाते में सीधे पैसे पहुंचा रहे हैं। किसानों के खाते में 1000 करोड़ से ज्यादा की राशि भेजी जा चुकी है। साथ ही हमारी सरकार बारिश से खराब हुई फसल का भी मुआवजा दे रही है।
इस दौरान नारायणगढ़ में सीएम सैनी ने किए कई बड़े ऐलान भी किए। इस अवसर पर PWD की सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए ₹10 करोड़, मार्किट कमेटी की सड़कों के नवीनीकरण के लिए ₹5 करोड़ और नारायणगढ़ क्षेत्र के विकास के लिए अलग से ₹5 करोड़ देने की सीएम ने घोषणा की। उन्होंने कहा हरियाणा में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। हमने नारायणगढ़ में भी निरंतर तेजी से काम किया है। हर क्षेत्र का समान विकास डबल इंजन की सरकार कर रही है।
हरियाणा एक हरियाणवी एक
सबका साथ सबका विकास के साथ सीएम सैनी ने नारा दिया हरियाणा एक हरियाणवी एक। उन्होंने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश आगे बढ़ रहा है। हर परियोजनाओं को तय समय सीमा में पूरा किया जा रहा है। हर क्षेत्र का समान विकास डबल इंजन की सरकार कर रही है। अपने काम के बारे में जिक्र करते हुए उन्होंने कहा मैने विधानसभा के अंदर कहा था कि प्रदेश में किडनी के मरीजों का सरकारी अस्पतालों में इलाज फ्री में होगा जो अब हो रहा है। हमारी सरकार बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड देने का कार्य भी तेजी से कर रही है। उनके इलाज का सब खर्च मोदी सरकार और प्रदेश सरकार उठाएगी।
उन्होंने कहा ओबीसी के अंदर क्रीमीलेयर की जो सीमा थी वो 6 लाख थी उसे बढ़ाकर हमने 8 लाख कर दिया है। इसका लाभ ओबीसी वर्ग को मिल रहा है। SC, ST की मेघावी छात्राओं को हमने 1 लाख 11 हजार की राशि प्रदान करने का निर्णय किया जिसने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाएं है। लगभग 8 करोड़ रुपये हमने दे दिए है। बड़ा ऐलान करते हुए सीएम ने कहा कि हमने निर्णय किया है कि हमारे सत्तर हजार हरियाणा प्रदेश के जो प्रधानमंत्री अवास योजना ग्रामीण अप्लाई किया था और जिनका पैसा नहीं आया उनका इसी वर्ष डायरेक्ट एक साथ पैसा पहुंचाने का हमने निर्णय किया है।