नायब सैनी सरकार के 100 दिन पूरे: सीएम ने गिनाई उपलब्धियां, कहा-कोई हाथ भी देता है तो मैं रुककर बात सुनता हूं

प्रेस वार्ता के दाैरान सरकार के 100 दिन के कार्यकाल को लेकर बनाई गई बुकलेट का विमोचन किया गया। सीएम ने खरीफ फसलों की 368 करोड़ की बोनस राशि 4 लाख 1 हजार किसानों के खाते में जारी की। साथ ही सीएम ने 324 क्रेच केंद्रों का भी उद्घाटन किया। हरियाणा में भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेस वार्ता कर अपनी उपलब्धियां गिनाईं। सीएम सैनी ने कहा कि तीसरी बार बनी सरकार ने 100 दिन का गौरवशाली कार्यकाल पूरा किया है। 100 दिन का कार्यकाल 10 साल से नॉन स्टॉप पूरा हुआ है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में कई बीमारियां थी। क्षेत्रवाद और भेदभाव था, युवाओं में अविश्वास था। नौकरी हाजिरी लगाने और दूसरे इंतजाम से मिलेगी, ऐसा माहौल था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है-सबका साथ सबका विकास। इसी नीति पर कालका से नारनौल तक समान विकास किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश के युवाओं का विश्वास सरकार में बना है। 2014 में बीजेपी ने सरकार बनने के बाद पढ़ी लिखी पंचायतें बनाई जिसकी सराहना सुप्रीम कोर्ट ने भी की। सरकार ने कर्मचारियों की तबादला नीति प्रदेश में शुरू की और 95 फीसदी कर्मचारी तबादला नीति से संतुष्ट हैं। 

सीएम ने कहा कि प्रदेश में परिवार पहचान पत्र लागू किया गया है। 52 लाख परिवारों को 400 योजनाओं का लाभ पीपीपी से घर बैठे मिल रहा है। सैनी ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर विपक्ष सरकार पर सवाल उठाता है, ये उनकी मजबूरी है। पोर्टल के साथ पेंशन को जोड़ा है इससे 60 साल होते ही व्यक्ति की पेंशन बन जाती है।  बुजुर्गों को घर बैठे पेंशन मिल रही है। 2014 तक 17 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी, अब सरकार 34 लाख को पेंशन दे रही है। बीपीएल परिवार की आय सीमा बढ़ाकर 1 लाख 80 हज़ार की गई है। मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल शुरू करने से किसानों को फ़ायदा मिला है। 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये 12 लाख किसानों के खाते में सीधे डीबीटी से दिया गया है। आयुष्मान और चिरायु कार्ड से सरकार लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवा रही है। 

प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना हरियाणा में शुरू की और गांव में लाल डोरा मुक्त करके लोगों को मालिक बनाया है। सीएम ने कहा कि सरकार आने के बाद समाधान शिविर शुरू किए गए । 75 हज़ार से ज्यादा लोगों की समस्याओं का समाधान शिविर में हल निकला है। सीएम ने कहा कि प्रदेश में मैं कहीं पर भी होता हूं, लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनता हूं। रास्ते मे कोई हाथ देकर रोकता है तब भी मैं रुककर व्यक्ति की बात सुनता हूं।  प्रेसवार्ता में कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, महिला एवं बाल विकास और सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी, कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा और विपुल गोयल भी मौजूद थे। मुख्य सचिव विवेक जोशी और सीएम के सीपीएस आरके खुल्लर समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे। 

सीएम ने कहा कि हर घर में नल और स्वच्छ जल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था सरकार ने किया है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में बिजली 24 घंटे देने का काम योजनाबद्ध तरीके से दी है। पांच हजार 861 गांव में जगमग योजना से 24 घण्टे बिजली सरकार दे रही है। सीएम ने कहा कि हरियाणा में सरकार ने बेटियों के लिए काम किया है। 

प्रदेश में 79 महाविद्यालय खोले गए जिनमें 30 महिला महाविद्यालय हैं। प्रदेश में अमृत सरोवर योजना सरकार ने शुरू की। हर तरफ फोरलेन से जोड़ने का काम किया गया है। सैनी ने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने कहा था हरियाणा एक हरियाणवीं एक, इसी के साथ हम काम कर रहे हैं। 100 दिन में लोगों के मन में एक विश्वास जमा है। नॉन स्टॉप सरकार ने तीन गुना तेजी के साथ विकास कार्य किए हैं। सीएम ने कहा कि पड़ोस में हिमाचल सरकार को दो साल हो गए लेकिन अब तक घोषणा पत्र नहीं दिखा है। हमने 100 दिन में 240 में से 18 संकल्प पूरे किए हैं। 6 संकल्प पर गति के साथ काम किया जा रहा है। 50 संकल्पों के लिए वित्तीय और प्रशासनिक मंजूरी दी है जो जल्द पूरे होंगे।  सीएम ने कहा कि हमने जनसंवाद पोर्टल शुरू किया जिससे 45 हजार शिकायतों का समाधान हुआ है। 18 अक्तूबर को मैंने पहले ही दिन पहली ही कलम से किडनी के मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस फ्री किया है। कैबिनेट की पहली बैठक 18 अक्तूबर को एससी के वर्गीकरण को लागू किया। तीसरी बार विधानसभा सत्र में पंचायती राज और स्थानिय निकायों में ओबीसी समाज को आरक्षण दिया है। इसके साथ ही ओबीसी की क्रीमी लेयर को 6 से बढ़ाकर 8 लाख किया था। 

सीएम ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री तीर्थ योजना शुरू की। महाकुंभ के लिए कल 2 बस तीर्थयात्रियों की रवाना की है। पीएम घर सूर्य मुफ्त योजना के तहत 12 हज़ार 285 लोगों के घर पर 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाए हैं। इस योजना का लाभ एक लाख 80 हजार तक की आय वाले परिवार के लिए है। दीन दयाल उपाध्याय योजना के तहत परिवार में व्यक्ति की दुर्घटना होने पर 6 हजार 279 परिवारों को मदद सरकार ने दी हैअपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें

Related Articles

Back to top button