नायब सैनी ने की Operation Sindoor की तारीफ, बोले- आतंकवाद पर किया कड़ा प्रहार

वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पंचकूला में गुरुद्वारा नाडा साहिब में पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने समाज की समृद्धि और खुशहाली की अरदास की। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि वो प्रदेश और देश की खुशहाली के लिए यहां आए हैं। 

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए ऑपरेशन सिंदूर पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश कूट नीति और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसी के कारण यह कदम उठाया गया है। इसके अलावा उन्होंने बीबीएमबी को लेकर पंजाब सरकार को हिदायत दी।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सीएम ने कहा कि वह सेना के नौजवानों को बहुत साधुवाद देते हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर चला कर आतंकवाद पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की विदेश कूट नीति और आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस की नीति है, उसी के कारण यह कदम उठाया गया है।

Related Articles

Back to top button