
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को नौ दिवसीय चैत्र नवरात्रि उत्सव के दूसरे दिन पंचकूला में माता मनसा देवी मंदिर में पूजा- अर्चना की। मुख्यमंत्री के साथ उनकी पत्नी भी थीं। नवरात्रि के दूसरे दिन देवी दुर्गा की पूजा माता ब्रह्मचारिणी के रूप में की जाती है।
इस मौके पर जहां हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूजा- अर्चना की, वहीं हरियाणा में पीएम मोदी के दौरे को लेकर जानकारी दी।
पीएम मोदी के कार्यक्रम की दी जानकारी देते हुए सीएम ने बताया की हरियाणा में पीएम मोदी जल्हद ही दो बड़ी सौगात देंगा। इस मौके पर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट पर प्लेन को रवाना करेंगे। वहीं यमुनानगर थर्मल पावर यूनिट का शिलान्यास करेंगे। जिससे प्रदेश के लोगों को इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा।