
भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने सीएम धामी को दी समस्याओं की जानकारीधूरा जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याएं दूर करें धूरा जिला पंचायत क्षेत्र की समस्याएं दूर
भाजपा नेता सुंदर बोहरा ने सीएम धामी को दी समस्याओं की जानकारी चम्पावत, संवाददाता। धूरा जिला पंचायत क्षेत्र के भाजपा नेता सुंदर सिंह बोहरा ने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। उन्होंने क्षेत्र की विभिन्न मांगों को प्रमुखता से उठाया। भाजपा नेता ने कहा कि पाल बिलौन क्षेत्र के अधिकांश गांव आपदा की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र में सुरक्षात्मक कार्य करने की मांग की। उन्होंने बेलखेत, फुरकिया झाला व कठौल में झूला पूर्ण निर्माण, दियूरी-चल्थी, बगेड़ी-फुरकियाझाला, चूका-खिरद्वारी, रायसिंग खेड़ा-गठला और कलाड़ तोक में सड़क बनाने, ककनई में फसल सुरक्षा के लिए तार-बाड़ करने की मांग की।
इसके अलावा डोलाकांडा, नौलापाली, झालाकुड़ी, डांडा-ककनई, फुरकिया झाला, खिरद्वारी, चूका, सजौली, भलुवागाड़ी में वायरक्रेट और सुरक्षा दीवार बनाने की मांग की है।