धामी कैबिनेट की बड़ी बैठक आज, वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी समेत इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड की धामी कैबिनेट की आज यानी मंगलवार को बैठक होगी. राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में महिला नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है. इसके अलावा कृषि विभाग से संबंधित प्रस्ताव पर कैबिनेट में विचार हो सकता है. कई विभागों से संबंधित अन्य प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखे जा सकते हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अगुवाई में बैठक शाम 6 बजे शरू होगी

कैबिनेट बैठक में रखे जा सकते हैं ये प्रस्ताव
जानकारी के मुताबिक धामी कैबिनेट कृषि से जुड़े कई फैसले ले सकती है. जिसमें खेती को लेकर चलाई जाने वाली महत्वाकांक्षी योजनाओं, ड्रैगन फ्रूट की खेती, मोटे अनाज को बढ़ावा देने और कीवी को लेकर नीति शामिल है. यही नहीं ऊधमसिंह नगर जिले के सिरौली कलां ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भी रखा जा सकता है. इसके अलावा  कैबिनेट में स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति को लाया जा सकता है. वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी और होम स्टे सेवायोजन को लेकर भी प्रस्ताव लाए जा सकते हैं

धामी कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों को रखने की चर्चा
–  महिला नीति का प्रस्ताव लाया जा सकता है
– कृषि विभाग से संबंधित प्रस्ताव पर कैबिनेट में हो सकता है विचार
–  कैबिनेट बैठक में स्ट्रीट चिल्ड्रन नीति को लाया जा सकता है
– वेडिंग डेस्टिनेशन पॉलिसी
– होमस्टे सेवायोजन को लेकर प्रस्ताव
– सिरौली कलां ग्राम पंचायत को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव

Related Articles

Back to top button