
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राहुल फाजिलपुरिया, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ सहित कई जजपा नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस आयुक्त के समक्ष पूरा मामला रखा और फाजिलपुरिया की तुरंत सुरक्षा बहाली व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई।
सिंगर एवं जजपा नेता राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला और लगातार मिल रही धमकियों को लेकर बुधवार को जननायक जनता पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुग्राम पुलिस आयुक्त से मिला। इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी के पास जब से गृह विभाग आया है, तब से प्रदेश के हालात बिगड़ते जा रहे हैं क्योंकि पुलिस पर सीएम की पकड़ नहीं दिख रही है।
इससे पहले पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, राहुल फाजिलपुरिया, वरिष्ठ नेता केसी बांगड़ सहित कई जजपा नेताओं ने एक ज्ञापन सौंपकर पुलिस आयुक्त के समक्ष पूरा मामला रखा और फाजिलपुरिया की तुरंत सुरक्षा बहाली व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग भी उठाई। पुलिस आयुक्त से मिलने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निरंतर राहुल फाजिलपुरिया को धमकियां मिल रही हैं। पुलिस जल्द स्पेशल टास्क फोर्स की मदद से आरोपियों को पकड़े। उन्होंने कहा कि राहुल फाजिलपुरिया को तुरंत सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि राहुल को पिछले माह दो सिक्योरिटी गार्ड मिले थे, जिन्हें वापस ले लिया गया। इस विषय पर पुलिस आयुक्त से बातचीत हुई थी और उन्होंने आश्वासन दिया था कि राहुल को सुरक्षा मुहैया करवाई जाएगी, लेकिन सुरक्षा नहीं दी गई।
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में ऐसी घटनाएं निरंतर हो रही हैं। व्यापार सेल के प्रधान रविंद्र सैनी की भी हांसी में सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। रविंद्र सैनी को लगातार धमकियां मिल रही थीं। सीएम से भी मिलकर पीड़ित परिवार ने न्याय गुहार लगाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
पूर्व सीएम मनोहर लाल की तारीफ
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर और मंत्री अनिज विज की तारीफ की। वहीं, उन्होंने मौजूदा सीएम नायब सैनी के काम को कमजोर बताया। आगे कहा, इनसे अच्छे तो मनोहर लाल मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने लॉ एंड ऑर्डर को तो कंट्रोल कर रखा था। विज (अनिल विज) होम मिनिस्टर थे तो कभी हालात को खराब नहीं होने दिया। पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश की खराब कानून व्यवस्था बेहद चिंताजनक है। मुख्यमंत्री की पुलिस अधिकारियों पर नाम मात्र की पकड़ है। एक सवाल के जवाब में दुष्यंत बोले कि दिल्ली के रिमोट कंट्रोल से मुख्यमंत्री चल रहे हैं, जिससे प्रदेश में हालात बिगड़ रहे हैं। उप राष्ट्रपति के इस्तीफे पर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सेटबैक है, पूरे स्टेट के लिए और देश के लिए भी। पहली बार ऐसा देखा है कि अचानक से उप राष्ट्रपति ने इस्तीफा दिया है। अचानक इस्तीफा होना एक बड़ा सवाल है।