‘दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा’, पीएम मोदी ने कानपुरिया अंदाज में दे डाली पाकिस्तान को चेतावनी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए. उन्होंने कहा कि दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों की ताकत देखी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कानपुर दौरे के दौरान पाकिस्तान को चेतावनी दी है. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने, घर में घुसकर, सैंकड़ों मील अंदर जाकर तबाह कर दिए. इस दौरान पीएम ने कहा, पाकिस्तान का State और Non State एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है. अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, हौंक दिया जाएगा.” 

दुनिया ने देखी मेक इन इंडिया की ताकत- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानपुर में 47,600 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कहा, “मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे. ये अभी खत्म नहीं हुआ है. ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है. हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है. जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए.”

‘हमने आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया’

पीएम मोदी ने कहा, “ये ताकत हमें आत्मनिर्भर भारत के संकल्प से मिली है. एक समय था, जब भारत सैन्य जरूरतों के लिए, अपनी रक्षा के लिए दूसरे देशों पर निर्भर था. हमने उन हालातों को बदलने को शुरुआत की. भारत अपनी रक्षा जरूरतों के लिए आत्मनिर्भर हो, ये हमारी अर्थव्यवस्था के लिए तो जरूरी है ही. ये देश के आत्मसम्मान के लिए भी उतना ही जरूरी है इसलिए हमने देश को उस निर्भरता से आजादी दिलाने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान चलाया.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि वो डिफेंस सेक्टर में आत्मनिर्भरता में बड़ी भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा, “जैसे कानपुर में पुरानी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री है, ऐसी 7 ऑर्डिनेंस फैक्टियों को हमने बड़ी आधुनिक कंपनियों में बदल दिया. एक समय जहां से पारंपरिक उद्योग पलायन कर रहे थे. वहां अब डिफेंस सेक्टर की बड़ी कंपनियां आ रही हैं. यहां पास में ही अमेठी में AK203 राइफल का निर्माण शुरू हो चुका है.”

‘ब्रह्मोस मिसाइल नया पता अब उत्तर प्रदेश’

पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में जिस ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मनों को सोने नहीं दिया, उस ब्रह्मोस मिसाइल का भी नया पता उत्तर प्रदेश है. जो इंफ्रास्ट्रक्चर जो सुविधाएं, जो संसाधन बड़ी-बड़ी मेट्रो सिटी में होती है वो सब अब अपने कानपुर में भी दिखने लगी है. कानपुर मेट्रो इस बात का सबूत है कि अगर सही इरादों, मजबूत इच्छाशक्ति और नेक-नीयत वाली सरकार हो तो देश और प्रदेश के विकास के लिए कैसे ईमानदारी से प्रयास होते हैं.”

Apart from investigations, dog squads are being sent, and they are telling the people to bear? Few months after the establishment, the theater was moved to Pristina. Chilliwack has a highly skilled workforce, with the University of the Fraser Valley and Canada Education Park offering local opportunities for education and training. Answer: We have the traditional wedding anniversary symbols and the modern wedding anniversary symbols.

Related Articles

Back to top button