दिल्ली-NCR में जारी है बारिश का दौर, सड़कों पर जलजमाव से थमी रफ्तार, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी

दिल्ली-NCR में रात से हो रही भारी बारिश से कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक बाधित हो गया है. मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक रुक-रुक कर बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-NCR में बीती रात (30 जुलाई) 10 बजे के बाद से लगातार बारिश हो रही है, जो आज (31 जुलाई) सुबह तक जारी है. इस बारिश के कारण 2 दिन से जारी उमस और गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन कई इलाकों में जलजमाव और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई है. गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगने से कल राजधानी मानो थम सी गई थी.

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक राजधानी में इसी तरह बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. सफदरजंग वेधशाला ने मंगलवार शाम 5:30 बजे तक 15 मिमी बारिश दर्ज की है.

सड़कों पर भरा पानी, एयरपोर्ट तक प्रभावित

रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से शास्त्री भवन, आईटीओ, कनॉट प्लेस, जनपथ, जोरबाग और एरोसिटी जैसे इलाकों में पानी भर गया है. एयरपोर्ट के पास जलजमाव की वजह से आने-जाने में परेशानी हो रही है.

नोएडा और आसपास के इलाकों में भी बारिश के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कुछ इलाकों में बादल गरजने के साथ बारिश की भी संभावना है.

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी, इन रास्तों से बचें

कुछ घंटों पहले ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें बताया गया है कि चांद सिनेमा रोड पर सड़क धंसने की वजह से एक कैरिजवे बंद कर दिया है. जिससे प्रभावित मार्ग है चांद सिनेमा रोड से कल्याणपुरी रोड की ओर जाने वाला रास्ता. इसके लिए वैकल्पिक मार्ग: कल्याणपुरी रोड → दाहिने मुड़ें → गाज़ीपुर रोड → त्रिलोकपुरी क्रॉसिंग → दाहिने मुड़ें → वसुंधरा रोड → बाएं मुड़ें → कोटला रोड है.

ट्रैफिक धीमा है और पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि यात्रा से पहले प्लान बनाएं और अपडेट के लिए ट्रैफिक पुलिस चैनलों पर नजर रखें

आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा?

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में 5 अगस्त तक अधिकतम तापमान 33–35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान बुधवार को 25.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.7 डिग्री कम है. अगले 4 से 5 दिन बादलों और बारिश का ही दौर रहेगा, जिससे तापमान में स्थिरता बनी रहेगी.

Related Articles

Back to top button