दिल्ली सीएम का शपथ ग्रहण समारोह कल, कई रूट रहेंगे डायवर्ट, घर से निकलने से पहले देख लें गाइडलाइंस

दिल्ली के रामलीला मैदान में कल नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवायजरी देख लें। दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम आज शाम छह बजे तय होगा, इससे पहले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन स्थल और तारीख समय सब तय हो चुका है। सीएम का शपथ ग्रहण कल यानी 20 फरवरी को 11 बजे सुबह रामलीला मैदान में होगा। सीएम के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में आम और खास लोग शामिल होंगे। समारोह में 30 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने 20 फरवरी, 2025 को मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। रामलीला मैदान की तरफ आने वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए यातायात प्रतिबंध और लागू किए गए हैं। अगर आप भी कल उधर जा रहे हैं तो ट्रैफिक गाइडलाइंस जरूर देख लें।

दिल्ली में बनाए गए डायवर्जन प्वाइंट

सुभाष पार्क टी-पॉइंट
राजघाट
दिल्ली गेट
आइटीओ
अजमेरी गेट
रणजीत सिंह फ्लाईओवर
भवभूति मार्ग – डीडीयू मार्ग रेड लाइट
झंडेवालां

Related Articles

Back to top button