दिल्ली सरकार का बड़ा एलान, 1.63 लाख छात्रों को सीयूईटी-नीट की मुफ्त कोचिंग; बिग इंस्टीट्यूट से समझौता

दिल्ली सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए 1.63 लाख छात्रों को सीयूईटी और नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की मुफ्त ऑनलाइन कोचिंग देने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने बिग इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

दिल्ली सरकार ने 12वीं के बाद सीयूईटी और नीट की तैयारी कर रहे सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए मुफ्त क्रैश कोर्स प्रदान करने की घोषणा की है। इसके लिए दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने बिग इंस्टीट्यूट के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। 

इस योजना के तहत 1.63 लाख छात्रों को उच्च स्तरीय ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी, जिससे वे मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद भी उपस्थित रहे।

सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

बारहवीं करने वाले ज्यादातर छात्रों का सपना होता है कि वे नीट परीक्षा पास कर एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लें और डॉक्टर बनें। इसी तरह कुछ छात्रों का सपना विश्वविद्यालय में पढ़कर उच्च शिक्षा हासिल करने का होता है। लेकिन नीट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्राइवेट कोचिंग लेना बहुत महंगा होता है। कई योग्य छात्र आर्थिक कारणों से अच्छी कोचिंग नहीं ले पाते, जिससे उनका सपना अधूरा रह जाता है।

बड़े कोचिंग संस्थानों से सरकार का समझौता

दिल्ली सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे मेधावी छात्रों के लिए नीट (NEET) और सीयूईटी (CUET) परीक्षा की मुफ्त कोचिंग की सुविधा शुरू की है। गुरुवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और शिक्षा मंत्री आशीष सूद की उपस्थिति में सरकार ने दो बड़े निजी संस्थानों, बिग और फिजिक्स वाला के साथ समझौता किया। इसके तहत, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 1.63 लाख छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी, जिससे वे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी कर सकें।

दो अप्रैल से शुरू होगी ट्रेनिंग

योजना के तहत दो अप्रैल से छात्रों को नीट और सीयूईटी की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह कोर्स एक महीने का होगा, जिसमें हफ्ते में छह दिन कोचिंग दी जाएगी। कुल 180 घंटे की इस कोचिंग में पढ़ने के लिए मैटेरियल, प्रश्नों के समाधान और मॉक टेस्ट भी शामिल होंगे। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी।

गरीब छात्रों के लिए गेम चेंजर साबित होगी योजना

दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि इससे गरीब छात्रों का नीट जैसी परीक्षा को पास करना या उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों में प्रवेश करना आसान हो जाएगा। इससे गरीबों के सपने साकार होंगे, साथ ही प्रतिभा को उचित सम्मान मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बच्चों को बेहतर कोचिंग देकर उनका भविष्य बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प है।

Related Articles

Back to top button