
दिल्ली की शराब नीति पर जारी कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे दिल्ली के खजाने को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कैग निष्कर्षों को दबाने का आरोप लगाया।
Delhi Excise Policy Discussion Live: कैग रिपोर्ट पर गंभीर चर्चा की जरूरत
दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने कहा, ‘दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार को उजागर करने के लिए कैग रिपोर्ट पर गंभीर चर्चा की जरूरत है। परसों ही इसे विधानसभा में पेश किया गया था। रिपोर्ट से कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं।’
Delhi Excise Policy Discussion Live: सीएजी पर बोलना चाहते हैं कई सदस्य: विजेंद्र गुप्ता
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, ‘सदन में सीएजी रिपोर्ट पर चर्चा होगी। (आप द्वारा) एक ‘ध्यान हटाने’ का प्रस्ताव पेश किया गया है। विधानसभा के उन सदस्यों के नाम बड़ी संख्या में आ रहे हैं जो सीएजी पर बोलना चाहते हैं। आप द्वारा सीएजी रिपोर्ट में देरी करने के पीछे मंशा लोगों तक सच्चाई पहुंचने से रोकना है।’
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब नीति पर आज होगी विस्तार से चर्चा
भाजपा विधायक रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, ‘शराब नीति घोटाले पर पेश की गई कैग रिपोर्ट पर आज सदन में विस्तार से चर्चा होगी। शराब नीति में हुए करीब 2000 करोड़ के घोटाले पर आज चर्चा होगी।’